शर्मनाक: मकान के लालच में भाई ने बेटे के साथ मिलकर की थी बहनों की हत्‍या

बहनों की हत्याे
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित बाप-बेटा।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। बीते रविवार को गुडंबा इलाके की बजरंग विहार कॉलोनी में सगी बहनों की हत्‍या किसी और ने नहीं बल्कि उनके सगे भाई ने ही अपने बेटे के साथ मिलकर की थी। रिश्‍तों को कलंकित करने वाली इस घटना का आज खुलासा करते हुए गुडंबा पुलिस ने दावा किया है कि बहनों की हत्‍या उनका मकान हड़पने के साथ ही बैंक बैलेंस को अपना बनाने के लिए कलयुगी बाप-बेटे ने की थी। पुलिस ने आरोपित बाप-बेटे को टेढ़ी पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस को शुरू से ही था शक

करोड़ों के मकान की वारिस होने के चलते जुग्‍गन श्रीवास्‍तव (65) और उनकी छोटी बहन संदल श्रीवास्‍तव (45) की हत्‍या के बाद से ही पुलिस किसी करीबी के ही घटना में शामिल होने का अंदाजा लगा रही थी। जानकीपुरम के सेक्‍टर एच निवासी ध्रुव कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया, लेकिन शक के दायरे में ध्रुव के साथ ही उसके पिता यानी कि मृतकाओं का भाई अंजनी कुमार भी शुरू से ही था।

पुलिस ने बाप-बेटे से पूछताछ की तो उन्‍होंने काफी समय तक पुलिस को भरमाए रखा, लेकिन अंजनी की मोबाइल लोकेशन हत्‍या के समय घटनास्‍थल पर ही मिलने पर पुलिस का शक उस समय और पक्‍का हो गया जब उसने पुलिस को बताया कि उस समय वह कही दूर था।

यह भी पढ़ें- राजधानी में लूट के बाद बहनों की घर में हत्‍या से सनसनी, लाश के ऊपर कुर्सी रख गए हत्‍यारे

जुग्‍गन को हो गया था हत्‍या का अहसास

एसपीटीजी हरेंद्र कुमार ने बताया कि काफी कोशिश के बाद भी पिता-पुत्र ने अपना जुर्म नहीं कबूला तो पुलिस ने बहनों के अन्‍य परिजनों से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान एक रिश्‍तेदार ने पुलिस को बताया कि जुग्‍गन ने उससे कहा था कि मकान और बैंक एकाउंट में नॉमिनी होने के चलते  बाप-बेटे मकान और पैसे की लालच में उसकी हत्‍या भी कर सकते हैं। इसलिए वह मकान को छोटी बहन के नाम कर देगी। पुलिस का कहना इस बात की भनक लगते ही बाप-बेटे ने जल्‍द से जल्‍द दोनों बहनों की हत्‍या करने की ठान ली।

सनसनी
कुछ इस हाल में मिली थी जुग्गन की लाश।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में संपत्ति विवाद में बेटे ने मां को सिर कूंचकर मार डाला, गोली लगने से खुद भी हुआ घायल

…तो इसलिए लाश के ऊपर रखी मिली थी कुर्सी

बता दें कि जुग्‍गन की हत्‍या के बाद बिस्‍तर पर पड़ी लाश के ऊपर मिली कुर्सी ने पुलिस का भी माथा चकरा दिया था। एसपीटीजी के अनुसार जुग्‍गन की हत्‍या के समय गला दबाने के लिए ध्रुव ने कुर्सी बिस्‍तर पर रखी थी और फिर उसी कुर्सी पर बैठकर जुग्‍गन का गला दबा दिया था। इस दौरान अंजनी जुग्‍गन को पकड़े हुए था। जुग्‍गन की हत्‍या के बाद दूसरे कमरे में सो रही संदल की भी बाप-बेटे ने मिलकर हत्‍या कर दी थी।

यह भी पढ़ें- संपत्ति के लालच में मां, बहन की हत्‍या के बाद शव ठिकाने लगाने ले जा रहा युवक पकड़ा गया