सुशांत सिंह ड्रग केस में NCB ने दाखिल की चार्जशीट, रिया चक्रवर्ती व उनके भाई समेत 33 को बनाया आरोपित

सुशांत सिंह ड्रग केस

आरयू वेब टीम। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स एंगल मामले में शुक्रवार को राजधानी की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में आरोप-पत्र दाखिल किया।

12 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट में 33 आरोपितों को नामजद किया गया है, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक भी शामिल हैं। दस्तावेज में 200 से अधिक गवाहों के बयान हैं। वहीं डिजिटल फॉर्मेट में चार्जशीट 50000 पेज की है।

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम आने पर रकुलप्रीत ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, HC ने केंद्र से मांगा जवाब

एनसीबी ने पिछले साल जून में राजपूत (34) की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के कथित इस्तेमाल की जांच शुरू की। ड्रग्स के संदर्भ में कुछ व्हाट्सएप चैट के आधार पर केंद्रीय एजेंसी ने अपनी जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें- पायल घोष की PM मोदी से बचाने की गुहार, कहा माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे, जवाब नहीं मिला तो सुशांत का किया जिक्र

एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक, राजपूत के कुछ स्टाफ सदस्यों और कुछ अन्य लोगों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। रिया चक्रवर्ती, शौविक और कुछ अन्य आरोपित फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह की मौत को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, AIIMS की फॉरेंसिक टीम ने जांच में किया हत्या से इनकार

उल्‍लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसे के कथित लेन-देन का आरोप लगाया था, जिसके बाद अगस्त महीने में केस को अपने हाथ में लेने के बाद एनसीबी ने ड्रग्स मामले में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, बाद में रिया जमानत पर छूट गईं।

यह भी पढ़ें- ड्रग्स केस में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB ने की छापेमारी