Filmfare के अवॉर्ड नॉमिनेशन वापस लेने पर कंगना ने कहा, इस तरह की अनैतिक प्रथाओं को खत्म करना है मेरी कोशिश

फिल्मफेयर अवॉर्ड

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपनी बयानबाजी के चलते विवादों में रहती हैं। फिल्मों से ज्यादा वह अपने कॉमेंट्स के कारण सुर्खियों में रहती हैं। अब कंगना फिल्मफेयर पर बयानबाजी के चलते खबरों में हैं। कंगना ने फिल्मफेयर मैगजीन पर आरोप लगाए हैं। बॉलीवुड के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित अवॉर्ड फिल्मफेयर में फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में कंगना रनौत को नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद कंगना ने उल्टा अवॉर्ड प्रदान करने वाली मैगजीन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरी कोशिश है इस तरह की अनैतिक प्रथाओं को खत्म करना और ऐसे दुर्भावनापूर्ण अवॉर्ड शो को रोकना है। कोर्ट में मिलते हैं।

वहीं फिल्मफेयर अवॉर्ड की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि कंगना रनौत को अवॉर्ड दिए जाने के बारे में या इवेंट में किसी परफॉर्मेंस के लिए नहीं कहा गया था। अपनी बात स्पष्ट करने के लिए मैगजीन ने वह मेसेज भी पब्लिश किया है जो कंगना को उनके नॉमिनेशन के लिए भेजा गया था।

इस मेसेज में लिखा था, ‘हेलो कंगना, आपको फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशंस के लिए बधाई। यह खुशी की बात होगी कि आप वहां मौजूद रहें, कृपया 30 अगस्त को मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अपनी उपस्थिति कन्फर्म करें। इससे आपकी सीट्स रिजर्व करने में मदद मिलेगी। कृपया अपने घर का पता हमें भेज दें ताकि हम आपको आमंत्रण भेज सकें।’

यह भी पढ़ें- महिला आयोग की अध्‍यक्ष ने राष्‍ट्रपति को पत्र लिखकर कहा, कंगना को पुरस्‍कार नहीं इलाज की जरुरत, वापस लें पद्मश्री

वहीं इस पर एक्ट्रेस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, आखिरकार मैगजीन ने मेरी नॉमिनेशन वापस ले लिया है। इस भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ मेरी लड़ाई में साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद। हालांकि, ये मुझे मैगजीन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से नहीं रोक सकती। मेरी कोशिश है इस तरह की अनैतिक प्रथाओं खत्म करना और ऐसे दुर्भावनापूर्ण अवॉर्ड शो को रोकना है। कोर्ट में मिलते हैं। अपने इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने मैगजीन को भी टैग किया है।

कंगना रनौत अब तक पांच बार फिल्म फेयर अवाॅर्डस जीत चुकी हैं जिनमें से दो अवॉर्ड फंक्शंस में वह मौजूद ही नहीं थीं। फिल्मफेयर ने अपने मेसेज में यह भी साफ किया है कि वे तब भी नॉमिनी को अवॉर्ड देते हैं जबकि वह फंक्शन में न तो मौजूद हो और न ही कोई परफॉर्मेंस दे।

यह भी पढ़ें- सिखों पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बढ़ीं कंगना की मुश्किल, दिल्ली असेंबली पैनल ने भेजा समन