ठप हुआ ट्विटर, यूजर्स को फीड इस्तेमाल करने में आई परेशानी

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट

आरयू वेब टीम। सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में आज बड़ी गड़बड़ी देखी गई। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार माइक्रोब्लॉगिंग सर्विस ठप हो गई, जिससे दुनिया भर के यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा। ट्विटर  बंद होने से यूजर्स को फीड इस्तेमाल करने में परेशानी हुई। इसके अलावा यूजर्स ट्वीट भी नहीं कर पाए।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से परेशान यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। वहीं ट्विटर पर भी ‘ट्विटर डाउन ’ट्रेंड कर रहा है। डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 3.47 PM बजे ट्विटर पर समस्या शुरू हुई। इससे दुनिया भर के ट्विटर यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। अलग-अलग देशों से ट्विटर में गड़बड़ी की शिकायत आने लगी।

मोबाइल और वेबसाइट पर यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए। यूजर्स ने शिकायत की कि ट्विटर वेबसाइट पर “वेलकम टू ट्विटर!” दिख रहा है। इसके अलावा कुछ लोगों और टॉपिक्स को फॉलो करने के लिए लेट्स गो बटन भी है।

यह भी पढ़ें- UP में पुलिसवालों के फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाने पर रोक, नई सोशल मीडिया पॉलिसी जारी

अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और इंडिया में यूजर्स को ट्विटर की फीड और ट्वीट पोस्ट करने में समस्या हुई। ट्विटर आउटेज की खबर तेजी से फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर फैलने लगी। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्विटर इस्तेमाल ना कर पाने का गुस्सा जाहिर किया। कुछ यूजर्स मजाक करते नजर आए तो कुछ यूजर्स के बिजनेस और कामकाज पर ट्विटर आउटेज का असर हुआ।

यह भी पढ़ें- इन आसान तरीकों से पा सकते हैं Facebook पर ब्लू टिक