टेस्ट सीरीज से पहले ईशान किशन ने अचानक वापस लिया नाम, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

ईशान किशन

आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर एक के बाद रविवार जहां दीपक चाहर और मोहम्मद शमी के दौरे से बाहर होने की जानकारी मिली थी। वहीं अब एक और स्टार खिलाड़ी ने अपना नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया है। इस सीरीज के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में ईशान किशन का नाम शामिल था पर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।

बीसीसीआइ के द्वारा इस फैसले की जानकारी देते हुए प्रेस रिलीज शेयर की गई। इसमें जानकारी मिली की ईशान किशन ने पर्सनल कारणों का हवाला दिया और बीसीसीआई से उन्हें रिलीज करने की रिक्वेस्ट की। इसके बाद बोर्ड ने उनके नाम वापस लेने की अर्जी को स्वीकारा और केएस भरत को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन लिया।

इससे पहले मोहम्मद शमी रविवार सुबह ही इस टीम से बाहर हो गए थे। अब टीम का स्क्वॉड बदल गया है। दरअसल ईशान किशन टी20 सीरीज में स्क्वॉड का हिस्सा थे। पर पहला मैच रद्द हुआ और बचे हुए दोनों मैचों में उन्हें जगह नहीं मिली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी जीतेश शर्मा को उनसे ऊपर तरजीह मिली थी। वनडे सीरीज में उन्हें चुना नहीं गया था।

यह भी पढें- शहरुख की टीम KKR की IPL में फिर कप्‍तानी संभालेंगे श्रेयस अय्यर

अब टेस्ट सीरीज से भी ईशान ने नाम वापस ले लिया है, हालांकि खबरें ऐसी आ रही थीं कि टेस्ट में भी केएल राहुल ही कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा विराट और रोहित की टेस्ट टीम में वापसी तय है। दोनों स्टार्स साउथ अफ्रीका पहुंच भी चुके हैं।

ये हैं अपडेटेड टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर)।

यह भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले गौतम गंभीर ने किया लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ने का ऐलान, KKR में की वापसी