यूपी में 15 IPS अफसरों का तबादला, अब्दुल हमीद को मिली नवगठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के DIG की जिम्मेदारी

आइपीएस का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। योगी सरकार के निर्देश पर 15 आइपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। मंगलवार को जारी तबादला सूची के अनुसाार प्रतिनियुक्ति से लौटे डीआइजी अब्दुल हमीद को नवगठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का डीआइजी बनाया गया है। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के कमांडेंट अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में तैनाती दी गई। इसके अलावा बरेली  एएसपी नगर रविंद्र कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त 12 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। इन्हें बतौर अपर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। अभी तक यह सीओ व एसीपी के पदों पर विभिन्‍न जिलों में तैनात थे।

इनमें लखनऊ में तैनात प्रशिक्षु आइपीएस अनिल कुमार यादव नोएडा भेजे गए हैं, जबकि गाजियाबाद में बतौर एएसपी तैनात अभिजीत आर शंकर लखनऊ में एडीसीपी बनाए गए हैं, जबकि लखनऊ कमिश्‍नरेट में बतौर एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास को लखनऊ में ही तैनाती दी गई है।

इसके अलावा साद मियां को बरेली से नोएडा और मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी कमिश्नरेट में तैनाती मिली है, जबकि अंकिता शर्मा को नोएडा से कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है। वहीं आइपीएस अफसर राहुल भाटी को गोरखपुर से बरेली और अभिषेक भारती को प्रयागराज से गाजीपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 13 IAS व 20 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, झांसी समेत तीन मंडल के कमिश्‍नर व वाराणसी सहित पांच जिलों के बदले DM

इसी क्रम में आइपीएस संदीप कुमार मीणा को मथुरा से मुरादाबाद और संतोष कुमार मीणा को वाराणसी से प्रयागराज में जिम्‍मेदारी दी गयी है, जबकि अनिरुद्ध कुमार को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से फतेहपुर में तैनाती दी गई है। साथ ही लखन सिंह यादव को वाराणसी से कानपुर कमिश्नरेट में तैनाती मिली है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 13 IAS व 20 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, झांसी समेत तीन मंडल के कमिश्‍नर व वाराणसी सहित पांच जिलों के बदले DM