भाजपा नेता व अभिनेत्री सोनाली फोगट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन

सोनाली फोगाट

आरयू वेब टीम। भाजपा नेता व अभिनेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह 42 वर्ष की थीं। फोगाट की मौत की पुष्टि गोवा के डीजीपी ने भी की है। इसके अलावा उनके भाई वतन ढाका ने मौत की खबर की पुष्टि की है। उनकी एक बेटी है। वहीं सोनाली फोगाट की मौत की सूचना पर उनका परिवार भूथन से गोवा के लिए रवाना हो गया। सोनाली की मौत की खबर से उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री सोनाली फोगट अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा गई थीं। जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगट ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदली थी।

बताया ये जा रहा है कि सोनाली फोगाट का पहले से ही 22 से 25 अगस्त तक गोवा घूमने का प्लान था। इस दौरान फोगाट के निजी सचिव सुधीर सांगवान और उनकी टीम का एक अन्य सदस्य भी साथ था। वहीं स्थानीय प्रशासन उनकी मौत के कारणों का बारीकी से पता लगाने की कोशिश कर रही है।

वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोनाली के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट जी के आकस्मिक निधन का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें।

यह भी पढ़ें- खैरागढ़ सीट से विधायक देवव्रत सिंह का हार्ट अटैक से निधन

नेता होने के अलावा सोनाली टिक-टॉक स्टार रह चुकी हैं। सोनाली फोगाट के साथ कई सारे विवाद भी जुड़े रहे हैं। बिग बॉस 14 में नजर आ चुकीं सोनाली फोगाट अक्सर अपने डांस वीडियो को लेकर लाइमलाइट में रहती थीं। सोशल मीडिया पर सोनाली की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। सोनाली ने कई सारी वीडियो अपने सोशल मीडिया में पोस्ट कर रखी हैं।

मालूम हो कि सोनाली फोगाट ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में हरियाणा की आदमपुर से 2019 में चुनाव लड़ा था, उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई को हराया था। वहीं बिश्नोई भाजपा में शामिल हो गए हैं। बिश्नोई ने पिछले हफ्ते सोनाली फोगाट से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें- कन्नड़ फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता पुनीत राजकुमार का हार्ट अटैक से निधन