यूपी में 13 IAS व 20 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, झांसी समेत तीन मंडल के कमिश्‍नर व वाराणसी सहित पांच जिलों के बदले DM

आइएएस अफसर

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने शुक्रवार को यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने तीन मंडल के कमिश्‍नर व पांच जिलों के जिलाधिकारी समेत 13 आइएएस अफसर का तबादला कर दिया है। इसके तहत झांसी, प्रयागराज व बांदा मंडल के कमिश्‍नर के साथ ही वाराणसी समेत पांच शहरों के डीएम बदल दिए हैं। इसके साथ ही आज 20 सीनियर पीसीएस अफसरों की भी ट्रांसफर लिस्‍ट जारी की गयी है।

वाराणसी के डीएम पद पर तैनात कौशल राज शर्मा का प्रमोशन होने पर उन्‍हें अब प्रयागराज मंडल के कमिश्‍नर की जिम्‍मेदारी मिली है, जबकि यहां तैनात आयुक्‍त प्रयागराज संजय गोयल को कमिश्‍नर झांसी मंडल बनाया गया है। वहीं प्रबंध निदेशक परिवहन निगम राजेंद्र प्रताप सिंह को आयुक्‍त चित्रकूट धाम, बांदा बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ कमिश्‍नर रंजन कुमार व एलडीए VC अक्षय त्रिपाठी समेत यूपी में 11 IAS अधिकारियों का तबादला

वहीं वाराणसी के डीएम की जिम्‍मेदारी अब डीएम कुशीनगर एस. राजलिंगम को दी गयी है। वहीं कुशीनगर के जिलाधिकारी के पद पर उन्‍नाव के डीएम रविंद्र कुमार को भेजा गया है। इसी क्रम में डीएम फतेहपुर अपूर्वा दुबे को जिलाधिकारी उन्‍नाव, जिलाधिकारी बलरामपुर श्रुति को डीएम फतेहपुर बनाया गया है, जबकि मुख्‍य विकास अधिकारी कानपुर नगर महेंद्र कुमार को श्रुति की जगह बलरामपुर भेजा गया है।

इसके अलावा वित्‍त विभाग के सचिव संजय कुमार को यूपी राज्‍य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्‍मेदारी मिली है। वहीं मुख्‍य विकास अधिकारी अंबेडकरनगर सुधीर कुमार को अब इसी पद पर कानपुर नगर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में दस IPS व पांच IAS अधिकारियों का तबादला, कन्‍नौज के DM-SP पर गिरी गाज

इसी क्रम में मेरठ विकास प्राधिकरण की वीसी मृदुला चौधरी को ग्रेटर सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी के परियाजना प्रशासक के पद पर तैनाती दी गयी है, जबकि अपर आयुक्‍त वाणिज्‍य कर सुधा वर्मा अब राज्‍य निर्वाचन आयोग में संयुक्‍त राज्‍य निर्वाचप आयुक्‍त की कुर्सी संभालेंगी। वहीं ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट जौनपुर हिमांशु नागपाल को इसी पद कानपुर नगर की जिम्‍मेदारी मिली है। 13 आइएएस अफसरों के अलावा आज योगी सरकार ने 20 सीनियर पीसीएस अफसरों का भी ट्रांसफर किया है।

इन पीसीएस अफसरों को मिली अब यह जिम्‍मेदारी-

ऋतु पुनिया- अपर जिलाधिकार प्रशासन बरेली,

विजय कुमार सिंह- अपर जिलाधिकारी प्रशासन बदायूं,

सर्वेश कुमार गुप्ता- मुख्य राजस्व अधिकारी मिर्जापुर,

राजीव पांडेय- सचिव विकास प्राधिकरण मुरादाबाद,

राकेश कुमार गुप्ता- अपर जिलाधिकार श्रावस्ती,

पूजा अग्निहोत्री- उप निदेशक पर्यटन,

गौरव शुक्ला- उप निदेशक बाल विकास,

नंदलाल सिंह- संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास,

सचिन कुमार सिंह- कुलसचिव एपीजी कलाम आजाद प्राविधिक विश्वविद्यालय,

सुशीला- अपर नगर आयुक्त आगरा,

गरिमा सिंह- सचिव विकास प्राधिकरण आगरा,

केशव नाथ- अपर जिलाधिकारी कानपुर देहात,

राजेश कुमार- मगर मजिस्ट्रेट बांदा,

वैभव मिश्रा- अपर जिलाधिकारी मेरठ,

कुंवर पंकज- अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रावस्ती,

गौरव श्रीवास्तव- अपर जिलाधिकारी देवरिया,

सत्यप्रिय सिंह- नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज,

रजनीश राय- उप भूमि व्यवस्था आयुक्त,

सत्य प्रकाश सिंह- मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर,

अविनाश चंद्र मौर्य- उप निदेशक मंडी परिषद।