ADG व IG पर आरोप लगाने वाली SP पूजा यादव हटाईं गई, यूपी में हुआ दो IPS अफसरों का तबादला

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इन दिनों यूपी में अलग-अलग विभागों में तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को दो आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए है। इस आदेश में पहला नाम पूजा यादव तो वही दूसरा नाम रंजन वर्मा का है।

जारी आदेश के तहत, वर्ष 2014 बैच की आईपीएस पूजा यादव को एसपी रेलवे के पद से हटा दिया गया है। अब पूजा यादव को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है। बता दे कि पूजा यादव वही आईपीएस अफसर है जिन्होंने बीते दिनों डीजीपी को पत्र लिखकर एडीजी और आईजी पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में IPS अफसरों का तबादला, विनीत जायसवाल को मिली गोंडा के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी

वहीं साल 2011 बैच के आइपीएस देव रंजन वर्मा को एसपी रेलवे की जिम्मेदारी दी गई है। देव रंजन इससे पहले एसपी एसएसआईटी के पद पर तैनात थे। अधिकारियों के तबादले को लेकर गृह विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- PCS अफसर ज्योति मौर्या पर गिजी गाज, लखनऊ हुआ तबादला