‘मन की बात’ की बात में बोले मोदी, संप्रदाय, धर्म, आस्‍था या व्‍यक्ति के नाम पर हिंसा की इजाजत नहीं

'मन की बात'
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 35वीं बार अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्‍यम से लोगों से जुड़े। इस दौरान हरियाणा में हो रही हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि संप्रदाय, धर्म, आस्‍था या व्‍यक्ति के नाम  पर हिंसा की इजाजत नहीं दी जा सकती और न ही कानून हाथ में लेने का इजाजत किसी को दी जा सकती है। सभी को कानून का पालन करना होगा।

मोदी ने कहा यह महात्‍मा गांधी और सरदार पटेल का देश है। हमारा देश अहिंसा परमो धर्म: को मानने वाला देश है। इसमें इस तरह की हिंसा जरा भी सहन नहीं की जाएगी। प्रधानमंत्री ने  बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि उनके बनाए संविधान के अनुसार ही देश चल सकता है। ऐसे में कोई भी कानून से ऊपर नहीं हो सकता। इसके साथ ही पीएम ने गणपति उत्‍सव और केरल में आने वाले ओणम उत्‍सव की देशवासियों को बधाई देने के साथ ही पर्यावरण पर ध्‍यान देने के लिए संदेश भी दिया।

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले मोदी, VIP की जगह EPI कल्‍चर का बढ़े महत्‍व

उन्‍होंने कहा कि लोग ईको-फ्रेंडली गणपति उत्‍सव मना रहे हैं। ऐसे में स्‍वच्‍छता अभियान को इन त्‍योहारों को जोड़ना चाहिए। उन्‍होंने गणपति उत्‍सव को पर्यावरण और स्‍वच्‍छता अभियान से जोड़े जाने के प्रयासों की सराहना भी की। वहीं गुजरात और बिहार में बाढ़ से पैदा हुई भयावह स्थिति पर बात करते हुए गुजरात में जमायत-उलेमा-ए-हिंद के कार्यकर्ताओं की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि इन लोगों ने बाढ़ की विभीषिका से निपटने में उत्‍तम काम किया है। इन कार्यकर्ताओं ने गुजरात के धनेरा में बाढ़ से प्रभावित 22 मंदिरों और तीन मस्जिदों को फिर से साफ-सुथरा और स्‍वच्‍छ बनाया है जो बेहद सराहनिय कार्य है।

यह भी पढ़ें- मोदी ने कि मन की बात, कहा इसरो ने बढ़ाया देश का गौरव

पुणे की अपर्णा के भेजे गए संदेश की ओर ध्‍यान केंद्रित करते हुए पीएम मोदी ने घर के आप-पास सामान बेचने वालों से किए जाने वाले दो चार रुपये के मोल भाव के लिए मना करते हुए कहा कि बड़े स्‍टोर में तो फिक्‍स रेट के सामान ले आते हैं लेकिन गरीब से मोल चाल करते हैं जो सही नहीं है। उन्‍होंने संदेश भेजकर इस मुद्दे को उठाने एवं ध्‍यान आकर्षित करने के लिए अपर्णा का आभार प्रकट किया।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि छह अक्‍टूबर से 28 अक्‍टूबर तक फीफा अंडर-17 वर्ल्‍ड कप का आयोजन देश में होने जा रहा है। ऐसे में हम यहां आने वाली सभी टीमों का स्‍वागत करते हैं।

यह भी पढ़ें- मन की बात: मोदी ने कहा कालेधन और भ्रष्‍टाचार की लड़ाई को बढ़ाना है आगे