CM योगी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा स्‍मारकों के दर्शन के लिए अवश्‍य आएं नागरिक

नेशनल वॉर मेमोरियल
'राष्ट्रीय समर स्मारक' में मौजूद मुख्‍यमंत्री योगी साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा किया। इस दौरान सीएम ने दोनों स्मारकों में शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही मुख्‍यमंत्री ने इन दोनों स्मारकों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही नेशनल पुलिस मेमोरियल और नेशनल वार मेमोरियल की स्थापना हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्‍ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा किया। उन्होंने दोनों स्मारकों में शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने दौरे की सोशल मीडिया के माध्‍यम से जानकारी देते हुए ट्वीट कर योगी ने कहा कि सभी नागरिकों को इन दोनों स्मारकों के दर्शन अवश्य करने चाहिए, जिससे एहसास हो कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए हमारे कितने जवान अपना सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं।

यह भी पढें- गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, संग्रहालय का भी किया मुआयना

योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को एक प्रेरणादायी स्थल प्रदान किया है। प्रत्येक भारतीय को अपने सैनिकों के शौर्य पर गौरव की अनुभूति होती है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्थल का निर्माण प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हुआ है। ये स्मारक हमारे सैनिकों की शौर्य गाथा को दर्शाता है। जिससे वर्तमान और भविष्य में लोगों को प्रेरणा मिलती रहेगी।

वहीं राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल से निकलकर सीएम योगी पास में स्थित एनडीएमसी की नर्सरी में भी गए और वहां आंवला का पौधा लगाया। साथ ही योगी ने इस आधुनिक नर्सरी का निरीक्षण भी किया।

यह भी पढें- अयोध्‍या में राम की प्रतिमा का अनावरण कर बोले योगी, देश से धर्म और धर्म से हम सभी सुरक्षित