AAP ने गिनाएं केजरीवाल सरकार के ये काम, कहा योगी सरकार भी इनसे ले कुछ सीख

बसों में फ्री यात्रा
सभाजीत सिंह व वैभव महेश्वरी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री यात्रा सुविधा दिए जाने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आज सभाजीत सिंह ने कहा कि महिलाओं को सुविधा देने को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली राजनीतिक पार्टियों, केंद्र और राज्यों की सरकारों में किसी ने अगर सच साबित किया है तो है दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किया है। जहां महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा सुविधा और सुरक्षा को लेकर मार्शल तैनात किया है।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने बुधवार को अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि दिल्ली सरकार के फैसले से दिल्ली की महिलाओं के साथ-साथ उन सभी महिलाओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा जो दिल्ली पहुंचने पर बस की यात्रा करेंगी। उन्‍होंने आगे कहा दिल्ली सरकार की डीटीसी और क्लस्टर बसें गौतमबुध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ जैसे उत्तर प्रदेश के जिलों में भी जाती हैं, उन सारे जिलों की महिलाओं को भी फ्री सुविधा का लाभ मिलेगा।

वहीं इस मामले में आज उत्‍तर प्रदेश आप के मुख्य प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा उठाए गया ये कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा कदम है। साथ ही यूपी की भाजपा सरकार को चैलेंज किया कि वो भी ऐसा कुछ कर के दिखाएं जिससे प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को सीधा फायदा हो।

यह भी पढ़ें- भाई दूज पर केजरीवाल ने पूरा किया वादा, आज से बसों में महिलाएं कर रहीं मुफ्त सफर

दिल्‍ली सरकार के कामों को गिनाते हुए वैभव ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा सुविधा, दो सौ यूनिट तक बिजली फ्री, पानी फ्री, किसानों को फसल नुकसान पर देश में सबसे ज्यादा मुआवजा देने, सैनिकों की शहादत पर एक करोड़ की सम्मान राशि देने जैसे फैसले दिल्ली सरकार के ऐसे ऐतिहासिक काम है जो आजादी के बाद देश में किसी सरकार ने नहीं किये। उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार को भी इन कामों से कुछ सीख लेकर जनहित के कदम उठाने चाहिए।

पुलिस की पिटाई से हुई सभाजीत की मौत, सरकार डालना चाहती है पर्दा

वहीं अमेठी में पुलिस कस्टडी में सत्यप्रकाश शुक्ला की हुई मौत के मामले में भी आप ने योगी सरकार पर आज निशाना साधा है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने अपने एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की पिटाई से सत्यप्रकाश की थाने में मौत हुई है, जिसपर सरकार पर्दा डालना चाहती है।

उन्होंने कहा कि लूट के मामले में आरोपितों को पकड़ने में विफल हो चुकी पुलिस ने थर्ड डिग्री का प्रयोग किया था, जिससे सत्यप्रकाश की मौत हुई है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मांग किया कि सरकार मामले की निष्पक्ष जांच का आदेश करे।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल को डेनमार्क जाने की अनुमति न मिलने पर केंद्र सरकार पर भड़कीं AAP, कहा नहीं जा रहे थे छुट्टी मनाने

साथ ही आज उन्होंने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय के नेतृत्व पीड़ित परिवार से मिला है। इस घटना को लेकर जिला इकाई से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने पर आप आगे की रणनीति तय करेगी।