केजरीवाल का आतिशी को निर्देश, मैं जेल में हूं इसके चलते जनता को नहीं होनी चाहिए तकलीफ

आतिशी
मीडिया को जानकारी देतीं आतिशी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहते हुए सरकार चलाने के तहत अपना पहला निर्देश जारी किया है। आम आदमी पार्टी सरकार की जल मंत्री आतिशी ने रविवार केजरीवाल के निर्देशों की घोषणा की। आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी कस्टडी में होते हुए, बतौर जल मंत्री मेरे लिये निर्देश भेजे हैं।

प्रेसवार्ता कर आतिशी ने कहा कि जब मैंने यह निर्देश पढ़े तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैंने सोचा कि यह इंसान किस मिट्टी के बने है, जो इतनी विपरीत परिस्थिति में अपने बारे में नहीं सोच रहे, बल्कि दिल्लीवालों के बारे में सोच रहे है।’ आतिशी ने मीडिया को बताया, ‘ केजरीवाल के आदेशों में कहा है कि मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्या हो रही है इसको लेकर मैं चिंतित हूं क्योंकि मैं जेल में हूं इसके चलते लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

जहां पानी की कमी है वहां पर उचित संख्या में टैंकरों का इंतजाम किया जाए। मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो। जनता की समस्याओं का तुरंत और समुचित समाधान होना चाहिए। जरूरत पड़ने पर एलजी महोदय का भी सहयोग लें, वह भी आपकी जरुर मदद करेंगे।’

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने जेल से भेजा दिल्‍लवासियों के लिए संदेश, साझा कर पत्‍नी सुनीता हुईं भावुक

केजरीवाल की तारीफ करते हुए आतिशी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, ‘अरविंद केजरीवाल अपने आप को सिर्फ दिल्लीवालों का मुख्यमंत्री नहीं मानते, वो हर दिल्लीवाले को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। तो एक बेटा, एक बड़ा भाई होने के नाते, उन्हें हिरासत में भी 24 घंटे अपने दिल्ली के दो करोड़ लोगों के परिवार की चिंता सता रही है। वो दिल्लीवालों के बारे में ही सोच रहे हैं।’

मालूम हो कि ईडी ने गुरुवार को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार कर लिया था। एक अदालत ने शुक्रवार को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले आखिरकार ED ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार