AAP के आतिशी-सौरभ भारद्वाज बने केजरीवाल सरकार के नए मंत्री, LG ने दिलाई शपथ

आरयू वेब टीम। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। दोनों नेताओं को एलजी वीके सक्सेना ने गुरुवार को राजभवन में मंत्री पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।

शपथ लेने के साथ ही दोनों मंत्रियों को उनके विभाग भी बांट दिए गए हैं। आतिशी शिक्षा, पडब्ल्यूडी, ऊर्जा और टूरिजम विभाग तो सौरभ के पास हेल्थ, अरबन डेवलपमेंट, जल और इंडस्ट्री विभाग संभालेंगे। जानकारी के मुताबिक भारद्वाज ने दूसरी बार दिल्ली के मंत्री बने हैं। जब भारद्वाज 2013 की आप सरकार में परिवहन मंत्री थे, तब आतिशी ने मनीष सिसोदिया के तहत शिक्षा विभाग के सलाहकार के रूप में काम किया था।

यह भी पढ़ें- सिसोदिया-सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल ने कैबिनेट के लिए सौरभ भारद्वाज व आतिशी का नाम एलजी को भेजा

गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार होने के बाद मनीष सिसोदिया ने उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ दूसरे मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ सत्येंद्र जैन ने भी स्वास्थ्य मंत्री के पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। दोनों के इस्तीफे को सीएम केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद राष्ट्रपति के पास भेजा गया था, जहां सिसोदिया और जैन के इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया।

साथ ही दिल्ली सरकार की तरफ से आप के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम को नए मंत्री पद के लिए भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने गुरुवार को मंत्री पद की शपथ ली।

यह भी पढ़ें- 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे गए मनीष सिसोदिया