आरयू वेब टीम।
भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस में ओडिशा के खांटापाडा स्टेशन के नजदीक शनिवार को भीषण आग लग गई, जिसमें ट्रेन का ‘पॉवर कार’ डिब्बा जलकर खाक हो गया। यह आग दूसरे डिब्बों को अपनी चपेट में लेती इससे पहले ही चालक ने सूझबूझ ने डिब्बे को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया साथ ही घटना की जानकारी विभाग को दी। मौके पर पहुंचे ओडिशा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने काफी देर की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना उस समय हुई जब ट्रेन (संख्या 22812) खांटापाडा स्टेशन के नजदीक थी। आधिकारिक सूत्रों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन की पावर कार में सबसे पहले धुआं उठता हुआ देखा गया। यह पावर कार ट्रेन में बिजली की आपूर्ति करता है। दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से एक बजे के बीच आग लगी और इस घटना में ट्रेन के पिछले हिस्से में स्थित ”पावर कार” बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन आग किसी ओर डिब्बे में नहीं फैली।
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चालक ने सूझबूझ से बचाया बड़ा हादसा
उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। गनीमत यह भी रही कि दुर्घटना का शिकार हुआ ‘पॉवर कार’ डिब्बा ट्रेन की सबसे पिछली बोगी से जुड़ा हुआ था। वरना पूरी ट्रेन के आग की चपेट में आ सकती थी। पूर्वी तटीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिविजन में खांतापदा में हुई, जिसके बाद सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें- हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे कानपुर में बेपटरी होकर पलटे, कई घायल
पावर कार को ट्रेन से अलग कर दिया गया और सुरक्षा कारणों से ऊपर से गुजरने वाली बिजली केे तारों को भी बंद कर दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन खांतापदा से दोपहर दो बजकर 59 मिनट पर एक जेनरेटर कार और सभी सुरक्षित यात्रियों को लेकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई।
बता दें कि अभी दो दिन पहले ही यूपी के मीरजापुर जिले के कैलहट रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 2505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के जेनरेटर यान में अचानक आग लग गई थी जिससे पूरा डिब्बा जलकर खाक हो गया था।