हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे कानपुर में बेपटरी होकर पलटे, कई घायल

पूर्वा एक्सप्रेस
हादसे के बाद मौके पर रहात बचाव टीम व अन्‍य।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ/कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रूमा गांव के नजदीक शुक्रवार देर रात ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर कर पलट गई। हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि रेलवे के अनुसार घायलों में किसी की हालत गंभीर नहीं है। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त हुई पूर्वा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12303) हावड़ा से नई दिल्ली जा रही थी। हादसे का पता लगाने के लिए जांच टीम गठित कर दी गयी है।

हादसे की जानकारी मिलने पर रात 2.30 बजे जिलाधिकारी, एसएसपी, 30 एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को काशीराम ट्रामा सेंटर और हैलट अस्पताल भेजा गया। कानपुर शहर के सभी अस्पतालों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था। कानपुर डीएम विजय विश्वास पंत घटनास्थल पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों को बंदी बनाकर दिल्‍ली दूरंतो एक्सप्रेस के एसी कोच में की लूटपाट

मिली जानकारी के अनुसार रात करीब एक बजे अप ट्रेन पूरी रफ्तार से हावड़ा की ओर से कानपुर की ओर बढ़ रही थी। कानपुर से करीब 15 किलोमीटर पहले रूमा इंडस्ट्रियल इस्टेट के सामने ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंटने के बाद जोरदार आवाज के साथ पलट गई। घुप अंधेरे में यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया गया साथ ही बाकी 900 यात्रियों को दूसरी ट्रेन से दिल्‍ली के लिए रवाना कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- हिमालयन क्वीन: चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी

वहीं कानपुर के रूमा में हुए इस ट्रेन हादसे को लेकर कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसकी वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। साथ ही इलाहाबाद-कानपुर रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। इतना ही नहीं, रेलवे ने करीब 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने कानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर और मिर्जापुर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

ये हेल्पलाइन नंबर हैं-

हावड़ा-(033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660

पटना हेल्पलाइन नंबर: बीएसएनएल- 06122202290, 06122202291, 06122202292

दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन हेल्पलाइन नंबर: 027-73678, 05412 -253232

अन्य हेल्पलाइन नंबर: मिर्जापुर- 0544 2220095, इलाहाबाद (प्रयागराज)- 0532 1072, फतेहपुर- 05180 1072, 05280 222025, 222436, कानपुर- 0512 1072, 05122323015, 2323016, 2323018, टूंडला- 0561 2220337, 220338 इटावा- 0568 8266382, 0568 8266383, अलीगढ़- 05712403458

यह भी पढ़ें- गुर्जर आरक्षण के आंदोलनकारियों ने ट्रैक पर लगाए तंबू, ट्रेनों की आवाजाही बाधित