हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों को बंदी बनाकर दिल्‍ली दूरंतो एक्सप्रेस के एसी कोच में की लूटपाट

दूरंतो एक्सप्रेस
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

दूरंतो एक्सप्रेस में गुरुवार को यात्रियों से लूट का मामला सामने आया है। हथियारबंद बदमशों ने दुरंतो एक्सप्रेस की दो एसी कोच को निशाना बनाया और यात्रियों से लूटपाट की। बदमाशों ने दिल्‍ली के बादली में इस वारदात को अंजाम दिया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वारदात के समय बोगी में न तो सुरक्षाकर्मी थे और न ही ट्रेन स्टाफ मौजूद थे।

बदमाशों ने भोर में करीब साढ़े तीन बजे घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले सिग्नल से छेड़छाड़ कर ट्रेन को रोकी उसके बाद ट्रेन में घुसकर हथियार बंद बदमाशों ने यात्रियों को बंदी बनाकर लूटपाट की। बदमाशों ने यात्रियों से कैश, मोबाइल और गहने भी छीन लिए।

यह भी पढ़ें- PGI में कपड़े के दुकानदार की लूट के बाद हत्‍या, पुलिस बताती रही सड़क दुर्घटना, नाराज जनता ने किया चक्‍काजाम

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि बदमाशों ने करीब 10 से 15 मिनट तक लूटपाट किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों से पूछताछ की। वहीं उत्तरी रेलवे ने कहा कि सीआरपीएफ इस मामले की जांच कर रहा है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- अब मुंबई में दूरंतो एक्‍सप्रेस के इंजन समेत नौं डिब्‍बे हुए बेपटरी

बता दें कि इससे पहले दस जनवरी को बिहार के क्यूल और जमालपुर स्टेशन के बीच धनौरी स्टेशन के पास ट्रेन में लूटपाट की घटना सामने आई थी। नई दिल्ली से भागलपुर जा रही ट्रेन संख्या 12350 को घंटे भर से ज्यादा रोककर बदमाशों ने मुसाफिरों से लूटपाट की। बताया जा रहा है कि करीब 15 की संख्या में बदमाश थे, जिन्होंने मास्क पहन रखा था और सबके हाथों में बंदूक थी। बदमाशों ने तीन एसी और एक स्लीपर कोच को निशाना बनाया और इस तरह से चार कोच में लूटपाट की।

यह भी पढ़ें- हिमालयन क्वीन: चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी