आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। विकास नगर के मामा चौराहे पर स्थित कॉटन गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मचा गया। आग देखते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों को आग की जानकारी उस समय हुई जब गोदाम से आग की पलटें निकलने लगीं और पूरे इलाके में धुएं के बादल छा गए।
वहीं तेज हवाओं ने आग में घी का काम किया। देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की गिरफ्त में चला गया। गोदाम के आसपास रिहायशी इलाका होने के चलते काफी लोगों के वाहन पास ही खड़े थे। आग की चपेट में आने से उनमें से कई वाहन जलकर खाक हो गए।
यह भी पढ़ें- पटना-मोकामा पैसेंजर में लगी भीषण आग इंजन सहित चार बोगियां खाक
सूचना पर पहुंची चार दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में सफलता मिली। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। आग से लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है।
दो घंटे बाद पहुंचे फॉयर ब्रिगेड के जवान
वहीं घटना को लेकर इलाकाई लोगों में काफी रोष देखने को मिला। लोगों का आरोप था कि आग लगने के बाद दो घंटे बीतने पर भी मौके पर कोई भी दमकल नहीं पहुंची, न ही कोई राहत कार्य शुरू किया गया है।
एफएसओ इंदिरानगर उमाकांत सिंह ने बताया कि चार घंटे की मशक्कत के बाद करीब दस गाडियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। गोदाम में खाना बनाने के लिए रखे छोटे सिलेंडरों की वजह से भी आग ने विकराल रूप ले लिया। समझा जा रहा है कि खाना ही बनाते समय आग लगी होगी। वहीं एफएसओ ने देर से पहुंचने की बात को खारिज करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- ट्रामा सेंटर में भीषण आग, दूधमुहे समेत छह की मौत