बंगला छोड़ने से पहले मायावती ने मीडिया को दिखाया कोना-कोना, खोले ये राज

हाथरस हैवानियत कांड

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने शनिवार को 13ए माल एवेन्यू स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। इस दौरान मायावती ने एक प्रेसवार्ता कर योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही पहली बार मीडियाकर्मियों को अपने सरकारी आवास का न सिर्फ कोना-कोना दिखाया बल्कि इसके बारे में बताया भी।

वहीं मायावती ने मीडियाकर्मियों पर सवाल उठाते हुए भाजपा द्वारा उपचुनाव में मिली अपनी हार को छिपाने के लिए अपने बंगले से जुड़ी खबरों के प्रकाशित और प्रसारित कराने की भी बात कही। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उन्‍हें बंगला खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था, लेकिन 15 दिन समाप्‍त होने से पहले ही मीडिया में उनके खिलाफ नकारात्‍मक खबरें दिखाई जाने लगी।

बताई बंगले से जुड़ी ‘श्री कांशीराम जी यादगार विश्राम स्‍थल’ कहानी

वहीं पिछले दिनों सरकारी बंगले पर ‘श्री कांशीराम जी यादगार विश्राम स्‍थल’ का बोर्ड लगाने का पूरा राज खोलते हुए मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांशीराम जी लखनऊ आने के दौरान इसी बंगले में रूकते थे। बाद में उनके सम्‍मान में इस बंगले को ‘श्री कांशीराम जी यादगार विश्राम स्‍थल’ में परिवर्तित कर दिया गया। तथा उसके बाद कैबिनेट के निर्णय व 13 जनवरी 2011 को एक सरकारी आदेश के तहत इस परिसर को जनमानस के लिये लोकार्पित किया गया।

यह भी पढ़ें- मायावती ने आवास बचाने के लिए बंगले से जोड़ा कांशीराम का नाम!

मायावती ने दिखाया बंगला

इस दौरान मायावती ने मीडियाकर्मियों से अनुरोध करते हुए उन्‍हें बंगले के परिसर में स्थित कांशीराम विश्राम कक्ष, मायावती विश्राम कक्ष, लाईब्रेरी, मीटिंग हाल, रर्सोइ, जलपान कक्ष, मीटिंग रुम, मुख्य रसोई एवं भोजनालय कक्ष तथा मुख्य परिसर स्थित म्यूरल स्थल (भाग-1) व इसके भीतरी दीर्घा में स्थित म्यूरल स्थल-(भाग-2), तथा पीछे बरामदे में लगे दो म्यूरल, कई छोटी बैठकें, जेनरेटर रुम, लिफ्ट स्थल व उसके बगल में नीचे कांशीराम विशाल स्मृति हाल/ संग्रहालय व ऊपरी भाग में मीटिंग हाल तथा इसके खुले परिसर में पांच अलग भागों में स्थित ग्रीन स्थल, परिसर में मान्यवर कांशीराम और अपनी प्रतिमा, हाथियों की गैलरी व कई विशाल फौव्वारें समेत बंगले में मौजूद अन्‍य बेशकीमती चीजें भी दिखाई।

सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने में अब नहीं आने वाली जनता

भाजपा की हार को लेकर एक बार फिर मायावती ने आज हमला बोलते हुए कहा कि जहां भी उप चुनाव हुए हैं वहां बीजेपी को इस देश की दुखी व पीड़ित जनता ने सही रास्ता दिखा दिया है और जनता ने यह भी बता दिया कि वह झूठें आश्वासनों, वादों व सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने में अब नहीं आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्रियों को नहीं मिलेगा सरकारी बंगला

फिर कहा शुरू हुई भाजपा सरकार की उल्‍टी गिनती

भाजपा की हार पर बात करते हुए मायावती ने आगे कहा कि इस संबंध में मैं पहले ही कह चुकीं हूं कि बीजेपी सरकार की अब पूरे देश में उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने कैराना व नूरपुर के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा सभी हथकण्डों को अपनाए जाने के बाद भी यहां की जनता ने सूझबूझ से काम किया और बीजेपी को जबरदस्त शिकस्त दी है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने योगी को लिखा पत्र कहा माल एवेन्‍यु नहीं, LBS मार्ग पर है उनका सरकारी आवास