चुनाव से पहले मायावती ने अखिलेश से मांगी दस प्रतिबद्ध विधायकों की लिस्‍ट

प्रतिबद्ध विधायकों

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। 23 मार्च को होने वाले राज्‍यसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं बसपा अपने उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को जिताने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गई हैं। इस संबंध में बसपा सुप्रीमो ने आज अखिलेश यादव से सपा के दस प्रतिबद्ध विधायकों के लिस्‍ट की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने दो नाम लिए वापस, अब 11 उम्‍मीदवारों के लिए होगी राज्‍यसभा की वोटिंग

सूत्रों की माने मायावती द्वारा मांगी गई लिस्‍ट उन्‍हें मुहैया करा भी दी गई है। हलांकी मायावती की इस मांग के बाद समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि 10 प्रतिबद्ध विधायकों के वोट अगर बसपा को दे दिए और राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग हो गयी तो सपा की अधिकृत उम्मीदवार जया बच्चन को सीट निकालने में मुश्किल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- हवाई बयानबाजी नहीं, मूर्ति तोड़ने वालों पर हो देशद्रोह का मुकदमा: मायावती

यह है बसपा का चुनावी समीकरण

बसपा के 19 विधायक हैं और सीट जीतने के लिए 37 विधायक चाहिए। बसपा की रणनीति है कि सपा के 10 वोट अगर उसे मिल जाएं तो उसकी राह आसान हो सकती है, क्योंकि कांग्रेस के सात और रालोद का एक वोट उसे मिलना पहले से ही तय है।

यह भी पढ़ें- SCST फैसला: बोले अखिलेश मोदी सरकार ने दलित और पिछड़ों के खिलाफ शुरू किया अभियान

बता दें कि इससे पहले बुधवार देर रात सपा की ओर से अपने विधायकों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया और राज्यसभा चुनावों के लिए पार्टी विधायकों को निर्देश दिए गए हैं। अखिलेश के रात्रि भोज में उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव और निर्दलीय विधायक राजा भैय्या भी शमिल हुए। इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा, ‘मैं राज्यसभा में मतदान करूंगा। सपा और सपा समर्थित बसपा उम्मीदवार इसमें जीतेंगे। मेरा आशीर्वाद हमेशा अखिलेश के साथ है।’

यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के इकलौते बेटे ने गोली मारकर दी जान, घर पहुंची मायावती