बीजेपी ने दो नाम लिए वापस, अब 11 उम्‍मीदवारों के लिए होगी राज्‍यसभा की वोटिंग

राज्‍यसभा की वोटिंग

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। राज्‍यसभा की दस सीटों पर होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दो उम्‍मीदवारों ने आज अपने नाम वापस ले लिए हैं। हालांकि अब भी भाजपा की ओर से नौ और सपा की जया बच्‍चन व बसपा के भीमराव अंबेडकर के मैदान में होने की वजह से मतदान होना तय है। दस सीटों के लिए 11 उम्‍मीदवारों के लिए 23 मार्च को वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें- राज्‍यसभा के लिए यूपी से अरुण जेटली समेत BJP के 11 उम्‍मीदवारों ने किया नामांकन

बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष और प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपीएस राठौर ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर एवं सलिल विश्‍नोई का नाम वापस ले लिया गया है। दोनों की नाम वापसी के बाद भाजपा के नौ अधिकृत प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

यह भी पढ़ें- सपा से राज्‍यसभा की इकलौती प्रत्‍याशी जया बच्‍चन ने किया नामांकन, बोलीं मैं भी हूं वरिष्ठ नेता

भाजपा की ओर से अब केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली, अशोक बाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, राष्ट्रीय प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्हा राव, हरनाथ सिंह यादव एवं अनिल अग्रवाल अधिकृत प्रत्याशी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें- राज्‍यसभा चुनाव में बसपा को समर्थन देगी कांग्रेस: अजय कुमार