राज्‍यसभा चुनाव में बसपा को समर्थन देगी कांग्रेस: अजय कुमार

कांग्रेस का समर्थन
अजय कुमार, लल्लूा।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को अपना रुख साफ कर दिया है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ घोषित बसपा प्रत्‍याशी का समर्थन करेगी। इस दौरान उन्‍होंने भाजपा और योगी सरकार पर भी जमकर हमला बोला।

यहां बताते चलें कि देश की 58 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होने हैं। इनमें 10 सीटें उत्तर प्रदेश से हैं। वहीं विधानसभा में विधायकों की संख्या के हिसाब से आठ सीटें बीजेपी के खाते में जानी सुनिश्चित हैं। इसके बावजूद भाजपा नौंवा प्रत्याशी भी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। वहीं बाकी दो सीटों के लिए बसपा और सपा ने आपसी समझौते के तहत एक-एक उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- सपा से राज्‍यसभा की इकलौती प्रत्‍याशी जया बच्‍चन ने किया नामांकन, बोलीं मैं भी हूं वरिष्ठ नेता

प्रेसवार्ता में भाजपा और उसकी केंद्र और राज्‍य की सरकारों पर हमला बोलते हुए अजय कुमार ने कहा कि भाजपा जितनी तेजी से लोकतंत्र की हत्‍या कर रही है, उतनी ही तेजी से किसान एवं नौजवान आत्‍महत्‍या करने को मजबूर हो रहें हैं।

यह भी पढ़ें- बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर ने दाखिल किया राज्यसभा के लिए नामांकन

इसके अलावा किसान प्रदेश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं मोदी और योगी सरकार नौजवानों को भी रोजगार देने की जगह सिर्फ उन्‍हें झांसा दे रही है। साथ ही जनता का ध्‍यान अपनी नाकामियों से हटाने के लिए भाजपा समाज में सांप्रदायिकता का जहर भी घोलकर एक-दूसरे लोगों को आपस में लड़ाने का काम भी कर रही है। इन सबके खिलाफ कांग्रेस ने बसपा को समर्थन देने का निर्णय किया है। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक नरेश सोनी, मसूद अख्‍तर, साहिल अख्‍तर, राकेश सिंह, आयाज खान भी मौजूद रहें।