कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले राहुल, भाजपा को आज हराया है, 2019 में भी हराएंगे

राहुल बयान
प्रेसवार्ता करते राहुल गांधी। (फोटो साभार एएनआइ)

आरयू वेब टीम। 

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली जबरदस्‍त जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता कर देशभर के कांग्रेसियों को इसके लिए बधाई दी है। वहीं उन्‍होंने रोजगार, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दे पर कहा कि भाजपा इसमें विफल हुई है। हमने भाजपा को आज हराया और 2019 में भी हराएंगे। जनता को भाजपा की सच्चाई का पता चल गया है कि मोदी जी खुद भ्रष्ट हैं।

हम नहीं मिटाना चाहते देश से किसी को

मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि जनता पीएम मोदी को यह समझकर सत्ता में लाई थी कि भ्रष्टाचार दूर होगा, लेकिन अब जनता को पीएम की सच्चाई का पता चल गया है। राफेल में भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा कि हम भाजपा की विचारधारा के खिलाफ हैं और हम उन्हें हराएंगे, लेकिन हम किसी को देश से मिटाना नहीं चाहते।

पूरे इकॉनोमी सिस्टम को कर दिया गया डेमेज

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री को संदेश गया है कि किसानों, रोजगारो और भ्रष्टाचार पर काम करें। प्रधानमंत्री को इकॉनोमिक मामलों पर भी काम करना होगा। पूरे इकॉनोमी सिस्टम को डेमेज कर दिया गया है। आरबीआइ गवर्नर इसका उदाहरण हैं। पिछले गवर्नर ने भी टिप्पणी की है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्‍यक्ष करेंगे फैसला कौन होगा राजस्‍थान का CM, पायलट ने कहा जीत राहुल गांधी को तोहफा

इस दौरान महागठबंधन पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस और विपक्ष आगे बढ़ रहा है, उससे लगता है कि भाजपा को काफी मुश्किल होने वाली है। जो कुछ हमने हासिल किया उससे मैं काफी खुश हूं। हालांकि, तेलंगाना में हम कुछ बेहतर करते तो अच्छा लगता। विपक्ष पूरी तरह संगठित है और एक साथ लड़ेगा। सपा-बसपा की विचारधारा हमारे करीब है। हम, संभावित गठबंधन को लेकर काफी लचीले थे, लेकिन बात बनी नहीं। चुने गए राज्यों में मुख्यमंत्री के पद पर उन्होंने कहा कि यह इतना बड़ा मुद्दा नहीं है, वो हम देख लेंगे।

ईवीएम में है गड़बड़ी की संभावना

कांग्रेस ने भले ही विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया हो लेकिन उसके बाद भी आज राहुल ने ईवीएम के सवाल पर कहा कि कांग्रेस जरूर चुनावों में जीती है, लेकिन ईवीएम पर सवाल अभी भी बरकरार है। मैन्युअल वोटिंग में चुनाव प्रभावित नहीं होते, जबकि यह संभावना ईवीएम में होती है। इसमें चिप लगी होती है जिसमें गड़बड़ी की संभावना रहती है जो पूरे चुनाव को प्रभावित कर सकती है। यह मुख्य मुद्दा है और अगर जनता इसमें सवाल उठा रही है तो निदान होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, किसान पेंशन, बेरोजगारी भत्ता सहित किए ये वादें