गहलोत ने CM व सचिन ने उपमुख्‍यमंत्री पद की ली शपथ, राहुल ने कहा कि राजस्‍थान की सेवा करना कांग्रेस के लिए गौरव की बात

राजस्थान शपथ
शपथ लेते अशोक गहलोत और सचिन पायलट।

आरयू वेब टीम।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने सोमवार को राजस्‍थान के 22 वें मुख्‍यमंत्री के पद की शपथ ले ली है। गहलोत के साथ ही राजस्‍थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी डिप्‍टी सीएम के पद की शपथ ली है। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम दिग्‍गज नेताओं की मौजूदगी में जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। शपथ राज्‍यपाल कल्‍याण सिंह ने दिलाई है।

इसके साथ ही आज से राजस्‍थान में कांग्रेस का राज शुरू हो चुका है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस पर भरोसा जताने के लिए राजस्‍थान की जनता का आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान की सेवा करना कांग्रेस के लिए गौरव की बात है, हम अपनी जिम्‍मेदारी निभाएंगे।

यह भी पढ़ें- एक क्लिक कर जानें पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में किसे मिली कितनी सीटें और क्‍या है समीकरण

दूसरी ओर आज शपथ ग्रहण के साथ गहलोत तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्‍होंने 998 में पहली बार  2008 में दूसरी बार मुख्यमंत्री का पदभार संभाला। उप मुख्यमंत्री बने सचिन पायलट लोककसभा सदस्य और मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- अशोक गहलोत होंगे राजस्‍थान के सीएम, तो पायलट उप मुख्‍यमंत्री

बताते चलें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद गहलोत और सचिन के पार्टी में कद को देखते हुए मुख्यमंत्री पद के चयन को लेकर कांग्रेस को लंबा मंथन करना पड़ा था। जिसके बाद 14 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष ने गहलोत को मुख्यमंत्री और पायलट को डिप्‍टी सीएम बनाने का फैसला किया था।

अल्बर्ट हॉल में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, दिग्‍गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नवजोत सिंह सिद्धू, जितिन प्रसाद समेत कई अन्‍य नेता भी  मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्‍यक्ष करेंगे फैसला कौन होगा राजस्‍थान का CM, पायलट ने कहा जीत राहुल गांधी को तोहफा