अखिलेश को अध्‍यक्ष MSY को संरक्षक बनाने, शिवपाल को कुर्सी और अमर सिंह को पार्टी से हटाने का ऐलान

cm akhilesh in janeshwar park

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। जनेश्‍वर मिश्रा पार्क में आज हुए समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अधिवेशन में रामगोपाल यादव ने अखिलेश को सपा का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाने के साथ ही मुलायम सिंह को पार्टी का संरक्षक, अमर सिंह की सपा से बर्खास्‍तगी और शिवपाल को प्रदेश अध्‍यक्ष की कुर्सी से हटाने का ऐलान किया है। इस बारे में कार्यक्रम में आये विधायक मंत्रियों से हस्‍ताक्षर भी कराए  गए हैं। ऐलान पर पक्‍की मोहर लगाने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।

हालांकि इस दौरान सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव समेत शिवपाल सिंह यादव, आजम खान समेत सपा के कई बड़े नेता मौजूद नहीं थे। कार्यक्रम में मौजूद सूबे के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर बाप-बेटे के रिश्‍ते को लेकर इमोशनल भाषण दिया। जबकि रामगोपाल यादव ने बिना नाम लिए शिवपाल यादव और अमर सिंह पर पार्टी को बर्बाद करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। इस अधिवेशन के बाद देश के सबसे बड़े राजनीतिक यादव कुनबे में घमासान बढ़ना तय माना जा रहा है।

पहले से कई गुना ज्‍यादा अब करूंगा नेताजी का सम्‍मान: अखिलेश

रामगोपाल के सीएम को पार्टी अध्‍यक्ष समेत कई ऐलान करने के बाद मंच पर बोलने आए अखिलेश यादव थोड़े भावुक दिखे। अखिलेश ने कहा कि पूरा अधिवेशन इस बात को जान ले और मान ले मैं जितना नेताजी का सम्‍मान पहले करता था उससे कई गुना ज्‍यादा उनका सम्‍मान अब करूंगा। हो सकता है कि लोग और बातें कहे कुछ आरोप भी लगाए, लेकिन मैंने पहले भी यह कहा था कि नेताजी के खिलाफ साजिश हो, पार्टी के खिलाफ साजिश हो तो नेताजी का बेटा होने के नाते मेरी जिम्‍मेदारी बनती है कि ऐसे लोगों के खिलाफ खड़ा हूं।

akhilesh with ramgopal

सीएम ने साथ देने वालों को धन्‍यवाद दिया

सपा की सरकार बनाने के लिए हर वर्ग के लोग तैयार है, लेकिन कुछ ताकतें ऐसी हैं कि जो चाहती हैं कि सरकार न बने, लेकिन हम सरकार बनाएंगे सरकार बनने के बाद सबसे ज्‍यादा खुशी नेताजी को होगी। ये तीन-चार महिने बहुत महत्‍वपूर्ण हैं। शिवपाल की ओर इशारा करते हुए अखिलेश ने कहा कि न जाने कौन उनसे मिलकर क्‍या फैसला करा दे, टाइप करवा के कार्रवाई करवा दे। इस दौरान सीएम ने साथ देने वाले विधायक, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं का धन्‍यवाद भी दिया।

अखिलेश बोले अध्‍यक्ष हूं, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हूं

सीएम ने कहा कि रिश्‍ते के बीच किसी को नहीं आने दूंगा उन्‍होंने आगे कहा कि मैं चाहे अध्‍यक्ष हूं, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हूं, कुछ भी हूं, लेकिन नेताजी मेरे पिताजी रहेंगे और नेताजी मेरे पिताजी है तो मै उनका बेटा रहूंगा। यह रिश्‍ता कोई नहीं खत्‍म कर सकता और मैं इस अधिवेशन में तमाम लोगों के सामने कहता हूं, मेरी जिम्‍मेदारी है बेटे की हैसियत से पार्टी बचानी पड़े तो पार्टी बचाएंगे, अगर परिवार के लोगों को बचाना पड़ेगा तो परिवार के लोगों को बचाएंगे। अगर मुझे कोई भी त्‍याग करना पड़ेगा, कोई भी जिम्‍मेदारी लेनी पड़ेगी केवल बचाने के लिए तो मै आगे आऊंगा।

दो लोग नहीं चाहते अखिलेश बने सीएम: रामगोपाल

रामगोपाल यादव ने अपने शिवपाल यादव और अमर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दो लोग नहीं चाहते कि सपा की सरकार आए, मुख्‍यमंत्री फिर से अखिलेश यादव बने। पहले साजिश करके मुख्‍यमंत्री को प्रदेश अध्‍यक्ष के पद से हटवा दिया गया। साथ ही कई सारे लोगों को निष्‍कासित कर दिया गया। नेताजी के कहने के बाद भी प्रदेश अध्‍यक्ष ने अपने राजनीतिक हित के लिए उनकी बात नहीं मानी।

मनमाने तरीके से कई जगहों से ऐसे लोगों को टिकट दे दिए गए जो पार्टी के खिलाफ रहे जिनकी जमानतें भी नहीं बच सकती। दो लोग पार्टी को बर्बाद करने में लगे रहे जिनका नाम मै बाद में लूंगा।

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता पार्टी के उपाध्‍यक्ष किरणमय नंदा ने की। इस दौरान मंत्री बलवंत रामूवालिया, अहमद हसन, अभिषेक मिश्रा, अरविंद सिंह गोप समेत कई विधायक, मंत्री व हजारों की संख्‍या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।