आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अखिलेश सरकार में गोमती रिवर फ्रंट, जनेश्वर मिश्र पार्क, जेपीएनआईसी समेत कराए गए तमाम कामों के घोटालों की जांच के बीच आज सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सरकार को जांच फोबिया से ग्रस्त बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जनता के हित में काम क्यों किए, भाजपा सरकार इससे चिढ़कर विकास कार्यों को जांच के दायरे में ला रही है। अब योगी सरकार की कुदृष्टि साइकिल ट्रैक पर पड़ चुकी है। वे इसे अनावश्यक और अपव्ययी योजना मान रही हैं। इसके जांच की धौंस भी दी जा रही है। सच तो यह है कि प्रदेश सरकार को विकास से चिढ़ है। अब जनता को भी यह एहसास हो गया है कि भाजपा का विकास से कोई लेना-देना नहीं है।
यह भी पढ़े- यादव सिंह की राह पर एलडीए के इंजीनियर, एक ही साइकिल ट्रैक का दो बार किया पेमेंट
राजेंद्र चौधरी ने साइकिल ट्रैक की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से मुक्ति के अभियान के रूप में साइकिल की सवारी के लिए उत्तर प्रदेश में साइकिल ट्रैक बनवाया था। अखिलेश यादव खुद भी हजारों किलोमीटर कि साइकिल यात्रा कर युवाओं के समक्ष उदाहरण रख चुके हैं, इसके अलावा वे आज भी साइकिल की सवारी करने में रूचि लेते हैं।
यह भी पढ़े- साइकिल ट्रैक में गड़बड़ी करने वालों को बचा रहे LDA के अफसर
अपने बयान में राजेंन्द्र चौधरी ने मोदी की विदेश यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी कल ही नीदरलैण्ड की यात्रा पर वहां की राजधानी हेग में थे। साइकिल के महत्व को समझते हुए वहां के पीएम मार्क रूटे ने उन्हें विदाई के दौरान साइकिल गिफ्ट की। प्रधानमंत्री ने उस पर सवारी कर श्री रूटे को धन्यवाद भी दिया। उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं को इससे सबक लेना चाहिए।
यह भी पढ़े- अखिलेश के ड्रीम प्रॉजेक्ट में फिर सामने आई गड़बड़ी, LDA ने आठ साइकिल ट्रैक के कर डाले 27 टुकड़े
बताते चले कि लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गोमतीनगर में बनवाए गए साइकिल ट्रैक में भारी गड़बड़ी को उजागर सपा सरकार में ही ‘राजधानी अपडेट’ ने किया था। हालांकि अपने प्रिय आईएएस अफसर सत्येंद्र सिंह यादव के प्रेम में प्रदेश की पूर्व सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। वहीं मामला मीडिया में आने के बाद तत्कालीन एलडीए उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह यादव एलडीए के चीफ इंजीनियर ओपी मिश्रा पर साइकिल ट्रैक में हुई गड़बड़ी की रिपोर्ट नहीं देने की बात करीब दो महीने तक कहते रहे। इसी बीच सत्ता परिर्वतन होने पर बाद योगी सरकार ने चर्चित उपाध्यक्ष की एलडीए से छुट्टी कर आज तक प्रतीक्षारत रखा है।
हालांकि साइकिल ट्रैक के मामले में अखिलेश सरकार के अलावा योगी सरकार में भी एलडीए के बेखौफ इंजीनियरों ने गड़बड़ी की थी। उन्होंने अधूरे साइकिल ट्रैक को पूरा बताते हुए बकायदा बुकलेट छपवाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रजेंटेशन करवा दिया था। बुकलेट साइकिल ट्रैक का ही काम देखने वाले अधिशासी अभियंता रोहित खन्ना ने बनवाई थी।
यह भी पढ़े- भगवा के सहारे LDA ने योगी के सामने पेश की थी अखिलेश के ड्रीम प्रॉजेक्ट की झूठी रिपोर्ट
जो लोग इस बात से संतुष्ट है उन्होंने ठीक काम किया है उनको जांच से डरना नहीं चाहिए। किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी। जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे की लूट करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा, फिर चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो। मनीष शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा