आरयू वेब टीम।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रचंड जीत के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री ने वहां जोरदार स्वागत के बीच दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
…जिन्होंने वोट नहीं दिया उनकी भी है सरकार
पांचों राज्यों के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार बहुमत से बनती है, लकिन चलती है सर्वमत से, इसलिए बीजेपी की सरकार जिन्होंने वोट दिया है उनकी भी है और जिन्होंने वोट नहीं दिया उनकी भी है। वह यहीं नहीं रूके कहा कि जो साथ चले उनकी भी है, जो सामने रहें उनकी भी है।
यह भी पढ़े- बोले केशव मौर्या, ‘जनता का भरोसा कायम रखने के लिए लगा देंगे पूरी ताकत’
सरकार को भेदभाव का कोई हक नहीं है, और न ही बीजेपी ऐसे किसी हक को स्वीकार करती है। राजनीत में दरियादिली दिखाते हुए पीएम बोले कि वोट दिया न दिया ये चुनाव तक ठीक है, लेकिन उसके बाद सरकर सबकी होती है। सबके लिए होती है, और सबकों साथ लेकर चलने के लिए होती है। पीएम आगे बोले कि इस पवित्र विचार को लेकर ही हम काम करते आए है और आगे भी काम करते रहेंगे।
यह है न्यू इंडिया की नींव
न्यू इंडिया पर प्रधानमंत्री बोले कि देश के गरीबों में बहुत सामर्थ्य है, मेहनती है। इन्हें राष्ट्र के निर्माण में जितना ज्यादा अवसर मिलेगा उतना देश आगे बढ़ेगा। सपा सरकार की योजनाओं का बिना नाम लिए मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि देश का गरीब ऐसा नहीं है कि आप मुझे कुछ दे दो आप मुझे अच्छे लगोगे।
यह भी पढ़े- तस्वीरों में देखिये, कैसा रहा आज पार्टियों के कार्यालय का हाल
गरीब कहता है आप मुझे अवसर प्रदान करिए मेहनत हम करेंगे यह न्यू इंडिया की नींव है। एक बार गरीब ठीक हो गया मध्यम वर्ग के लोगों का बोझ भी कम हो जाएगा। गरीब वर्ग की ताकत और मध्यम वर्ग के सपनों को मिला ले तो देश को कोई आगे ले जाने से नहीं रोक सकता है।
तीन बातों को चाहा था झुठलाना
मोदी बोले कि हमने तीन बातें कही थी, लेकिन लोगों ने उसे भी झुठलाना चाहा। हमने कहा था कि हमसे गलती हो सकती है, लेकिन गलत इरादे से कोई काम नहीं करेंगे, दूसरा हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे और तीसरी बात यह थी कि हम जो करेंगे प्रमाणिकता के साथ करेंगे।
मतदान तक न रहें सीमित
चुनाव पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव सरकार बनाने का काम करता है, लेकिन लोकतंत्र के प्रति नागरिक सिर्फ मतदान तक सीमित न रहें, राष्ट्र निर्माण में उसकी भागीदारी बढ़ती चले भारत जैसे देश के लिए यह बहुत आवश्यक है।
इसे मानता हूं लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत
विधानसभा चुनाव में मतदान के बढ़े प्रतिशत पर मोदी ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे देश में मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है। राजनैतिक के साथ ही आम लोग भी उत्साह के साथ तेजी से इस पर्व को मनाने में जुड़ते चले जा रहे हैं, मैं इसे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत मानता हूं। मतदान के अकल्पनीय परिणाम अब पॉल्टिकल पंडितों को विचार करने के लिए मजबूर कर रहा है।
भाजपा पर बनता है सबसे ज्यादा झुकने का जिम्मा
केंद्र के बाद विधानसभा चुनाव में मिली भारी जीत पर मोदी ने कहा कि प्राकृति हमे झुकना सिखाती है। कोई पेड़ चाहे जितना भी ऊंचा क्यों न हो, लेकिन जैसे ही फल लगने लगते है झुकने लगता हैं। अब जब भाजपा पर विजय रूपी इतने फल लग गए हैं, तो हम पर सबसे ज्यादा झुकने का जिम्मा बनता है।
विजय जनता का है पवित्र आदेश
इस चुनाव में कौन जीता कौन हारा, हमने किसकों हराया मैं इस दायरों में सोचने वालों में से नहीं हूं। चुनावी विजय भाजपा के लिए जनता का एक पवित्र आदेश है। हमे उस आदेश को पूर्ण करने के लिए ईश्वर ने जितनी क्षमता दी है उससे जनता की आशाओं को पूरा करने के लिए पूरा प्रयत्न करेंगे।
यह भी पढ़े- स्वाती के पति दयाशंकर की BJP में वापसी, जानें पूरी बात
इससे पहले हजारों कार्यकताओं और नेताओं के बीच देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने अपना भाषण शुरू किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उनकी टीम को विधानसभा जीत के लिए बधाई दी।