आरयू ब्यूरो।
लखनऊ। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के जनता दरबार में तीन तलाक की शिकार हुई महिला फरियाद लेकर पहुंची। फरियादी महिला अपने साथ उस मासूम को भी लायी थी, जिसके जन्म के बाद से उसके ससुराल वालों के जुल्म बढ़ गए थे और पति ने फोन पर तलाक दे दिया था। महिला की फरियाद सुनकर मुख्यमंत्री ने उसे पूरी मदद कराने का भरोसा दिलाया है।
योगी के दरबार गुहार लगाने पहुंची सबरीन का आरोप था कि शादी के बाद से ही उसका पति प्रताडि़त करता था। हद तो तब हो गई जब बेटी के जन्म लेने के बाद से ससुराल वाले परेशान करने के साथ ही 20 लाख रुपये की मांग करने लगे।
यह भी पढ़े- काकोरी में छत पर सो रहे किसान की हत्या, करीबी पर शक
महिला का कहना था कि मैं यह भी बरदाश्त कर लेती, लेकिन एक दिन पति ने फोन पर मुझे तलाक दे दिया। मैं बहुत उम्मीद से यहां आयी हूं, मुख्यमंत्री से अपेक्षा करती हूं कि वे मुझे न्याय दिलाएंगे।
यह भी पढ़ें-जनता की कॉल रिसीव करें अफसर, भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं करेगी सरकार: योगी
महिला की आप बीती सुनकर सीएम ने उसे न्याय दिलाने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इसे महज भाजपा की राजनीति करार दे रहा है।