मुख्‍यमंत्री ने दी यूपी पुलिस को बधाई, कहा आपके प्रयास से बदली प्रदेश की छवि

योगी की यूपी पुलिस को बधाई
कार्यक्रम में अपनी बात रखते सीएम साथ में डीजीपी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश में एक लाख 60 हजार सिपाहियों की कमी के बावजूद पुलिस ने बेहतर काम किया ‘मैं बधाई दूंगा कि पुलिस बल से जुड़े सभी अधिकारियों और आरक्षियों को, जिनके प्रयास से पिछले एक साल से अधिक के अंतराल में उत्तर प्रदेश की छवि बदली। साथ ही पूरे देश के सामने प्रदेश की एक नई तस्वीर प्रस्तुत करने में इसी पुलिस बल ने बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।

उक्‍त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इंदिरा भवन में आयोजित आरक्षी पुलिस प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ में कही। इस दौरान योगी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आरक्षी पुलिस प्रशिक्षुओं को संबोधित भी किया।

यह भी पढ़ें- बिना हेलमेट कल से नहीं मिलेगा पेट्रोल, पुलिस भी करेगी निगरानी, पहली बार किसी SSP ने उठाया ठोस कदम

योगी ने कहा कि सालों से पुलिस बल में विभिन्न पदों पर रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया लंबित पड़ी थी। इसका प्रभाव पुलिस बल के दैनिक कार्यों, आमजन सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और अन्य दैनिक जीवन में किसी न किसी रूप से आमजन के कार्यों पर पड़ रहा था।

वहीं साल 2017 का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि जब हम लोगों ने प्रदेश के अंदर सत्ता संभाली तो प्रदेश की कानून व्यवस्था, प्रदेश के अंदर व्याप्त अराजकता, पुलिस और पब्लिक के बीच में अविश्‍वास का वातावरण और आमजन के अंदर असुरक्षा का भाव सबसे बड़ी चुनौती।

यह भी पढ़ें- अब गोपनीयता के साथ महिलाओं की समस्‍या का होगा निस्‍तारण, DGP ने राजधानी में किया महिला सम्‍मान कक्ष का उद्धाटन

उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल में आरक्षीगणों का जो अनुपात होना चाहिए, उसकी कमी बनी हुई है। इस कमी को दूर करने के लिए ही हम लोगों ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है।

16 महीने पहले कोई निवेश की कल्‍पना भी नहीं कर सकता था

इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने यूपी की पूर्व अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 16 महीने पहले प्रदेश में कोई निवेश की कल्पना भी नहीं करता था। पुलिस, प्रशासन, सरकार, जनता के बीच संवाद से माहौल सुधरा, प्रदेश की बेहतर कानून-व्यवस्था से निवेशक आ रहे हैं।

अक्‍टूबर तक हो जाएगी 42 हजार सिपाहियों की भर्ती पूरी: DGP

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि सीएम के निर्देशों पर सिपाहियों की भर्ती जल्द कराई गई। पहली बार सेंट्रल आर्म्ड फोर्स के लोग और सेंटर ट्रेनिंग में मदद कर रहे हैं। केरल, राजस्थान, उत्तराखंड में भी ट्रेनिंग हो रही है। इस बार ट्रेनिंग नए सिलेबस से हो रही है। कंप्यूटर साइंस, साइबर, डिजास्टर मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट ट्रेनिंग में शामिल 42 हजार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अक्टूबर तक ये भर्ती पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में योगी ने दिखाई विकास संदेश यात्रा को हरी झंडी, अस्‍पताल का किया औचक निरीक्षण