आरयू वेब टीम।
संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की विरासत का राजनीतिकरण करने को लेकर राजनीतिक दलों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि दलितों के मसीहा का जितना सम्मान हमारी सरकार ने किया, उतना किसी अन्य सरकार ने नहीं किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने आंबेडकर की याद में शुरू की गई परियोजनाओं को पूरा कर उन्हें उनका सही स्थान दिया है।
यह भी पढ़ें- भाजपा ने कहा भारत बंद के दौरान हिंसा के लिए मायावती दोषी, जनता से मांगें माफी
प्रधानमंत्री बुधवार को सांसदों के आवास से संबंधित वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी भवन के उद्घाटन अवसर पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे। पीएम ने आगे कहा कि 26, अलीपुर रोड हाउस को आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को राष्ट्र को समिर्पत किया जाएगा जहां दलित मसीहा का निधन हुआ था।
प्रधानमंत्री ने विरोधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए हर किसी ने आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल किया। अपनी सरकार के बारे में बात करते हुए पीएम ने कहा कि यह उनकी सरकार है जिसने आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र को पूरा किया जिसका विचार तब शुरू हुआ था जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे। मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार वर्षों तक इससे पीछे हटती रही।
यह भी पढ़ें- SCST फैसला: बोले अखिलेश मोदी सरकार ने दलित और पिछड़ों के खिलाफ शुरू किया अभियान
बता दें कि प्रधानमंत्री ने ये बात ऐसे समय कही है जब अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण कानून का दुरुपयोग रोकने के लिए सुरक्षा मानक तय किए जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों खासे नाराज चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- SCST: भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा, MP में पांच समेत देशभर में दस लोगों की मौत