आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। एससीएसटी एक्ट में हुए बदलाव के विरोध में सोमवार को हुई हिंसा के लिए आज भाजपा ने बसपा सुप्रीमो मायावती को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। मायावती पर गंभीर आरोप लगाने के साथ ही हिंसा के लिए जनता से माफी मांगने की बीजेपी ने नसीहत दी है।
मंगलवार को अपने एक बयान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि सत्ता की चाह में हिंसा व अराजकता का माहौल बनाने के लिए मायावती जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि भारत बंद के नाम पर हुई हिंसा और अराजकता के लिए मायावती जनता से माफी मांगे।
यह भी पढ़ें- SCST Act: सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने मायावती सरकार के पुराने आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि जनता मायावती से सवाल पूंछ रही है कि मायावती सरकार ने 29 अक्टूबर 2007 को एससीएसटी एक्ट का दुरूपयोग रोकने के लिए आदेश पारित किए थे, अब जबकि बिल्कुल वैसे ही उच्चतम न्यायालय ने अपनी भावना अभिव्यक्त की तो विरोध में हिंसा और अराजकता की राजनीति क्यों हो रही है।
यह भी पढ़ें- SCST: भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा, MP में पांच समेत देशभर में दस लोगों की मौत
इतना ही नहीं महेंद्र पाण्डेय ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहेब और काशीराम की नीति एवं सिद्धान्तों के उलट मायावती हिंसा और अराजकता के हथकडों से राजनीतिक विसात बिछाने की कोशिश कर रही है।
मोदी ओर योगी सरकार को आज एक बार फिर दलितों का सच्चा हितैषी बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने दलितों से कहा कि वह दलितों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकने वालों से सावधान रहे।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा SC-ST एक्ट पर गिरफ्तारी से पहले होगी जांच