अखिलेश ने कहा फर्जी था जितेंद्र का एनकाउंटर, CBI जांच के साथ ही पत्नी को नौकरी दे योगी सरकार

फर्जी एनकाउंटर
अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे जितेंद्र के परिजन साथ में सपा के वरिष्ठ नेतागण। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बीते तीन फरवरी को नोएडा जिले में एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली का शिकार हुए  जितेंद्र यादव के पिता नेपाल सिंह समेत अन्‍य परिजनों ने आज लखनऊ पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं हैं।

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि परिजनों का कहना था कि नोएडा पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर में जितेंद्र की जान लेने की कोशिश की थी। मुठभेड़ के दौरान गोली गर्दन में लगने के चलते जितेंद्र यादव के पूरा शरीर ने काम करना बंद कर दिया है।

उठाई ये मांगें

परिवारीजनों फर्जी मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ ही मुठभेड़ की सीबीआइ जांच, इलाज की समुचित व्यवस्था के अलावा जितेंद्र यादव की पत्‍नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- तेंदुआ की मौत पर अखिलेश का सवाल क्‍या जानवरों का एनकाउंटर हो गया शुरू, कार्रवाई की मांग

वहीं अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से सहानुभूति जताते हुए उनकी लड़ाई में पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया। अखिलेश यादव ने अपने एक बयान में कहा कि विधान परिषद में इस जितेंद्र के फर्जी एनकाउंटर की सीबीआइ से जांच की मांग उठाई गई थी, किन्तु भाजपा सरकार ने उस पर ध्यान नहीं दिया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने सीबीआइ जांच करवाने और जितेंद्र की पत्‍नी को नौकरी दिए जाने की योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि योगी सरकार के नौकरी नहीं देने पर सपा सरकार बनने पर उन्हें नौकरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- राज्‍यपाल से मिलकर सपा ने कहा फर्जी एनकाउंटर में मारे जा रहे लोग

इन्‍होंने की मुलाकात

नोएडा के सपा नेता अनिल यादव के साथ अखिलेश यादव से मिलने पहुंचने वालों के जितेंद्र के पिता के अलावा ताऊ लोकपाल, मामा जयपाल सिंह तथा लालधर सिंह समेत अन्‍य लोग मौजूद रहें। वहीं इस अवसर पर सपा के वरिष्‍ठ नेता राम गोविंद चौधरी, अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्तम पटेल, एसआरएस यादव भी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें- अब घुटने पर गोली मारकर राजधानी पुलिस ने पकड़ लिया 25 हजार का इनामी बदमाश