शिक्षक अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज: अखिलेश ने कहा छात्र-नौजवान विरोधी है योगी सरकार, सपा नेताओं ने जाना घायलों का हाल

शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
घायलों का हाल जानने सिविल अस्पताल पहुंचें सपा के दिग्गज नेता।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नियुक्ति के लिए प्रदर्शन के दौरान सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने शुक्रवार को हुए लाठीचार्ज के कुछ घंटों बाद ही अपने एक बयान में कहा कि योगी सरकार छात्र और नौजवान विरोधी है।

लाठीचार्ज की निंदा करते हुए अखिलेश बोले कि अहिंसक तरीके से धरना दे रहें, अभ्यर्थियों को बर्बरतापूर्वक पीटा जाना दुःखद और शर्मनाक है। योगी सरकार छात्रों को रोजगार देने की जगह उनके भविष्य से ही खिलवाड़ कर रही है।

युवाओं के इसी खून से लिखी जाएगी भाजपा के पतन की कहानी

वहीं अखिलेश यादव ने घायलों व लाठीचार्ज की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भी कहा कि युवाओं के इसी खून से भाजपा के पतन की कहानी लिखी जाएगी। लखनऊ में शिक्षक अभ्यर्थियों पर अहंकारी भाजपा का लाठीचार्ज सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा। रोजगार के अधिकार की इस लड़ाई में समाजवादियों की संवेदना एवं पूर्ण समर्थन घायल अभ्यर्थियों के साथ है। हम हर मोर्चे पर उनका साथ निभाएंगे।

दूसरी ओर अखिलेश के निर्देश पर सपा की ओर से विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी लाठीचार्ज में घायल हुए अभ्‍यर्थियों का हाल जानने शाम को सिविल अस्‍पताल पहुंचें।

यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार ने नहीं पूरा किया युवाओं को नौकरी देने का वादा, अधिकार मांगने पर देती है लाठी और मुकदमा: अखिलेश

इस दौरान सपा के प्रतिनिधिमंडल ने घायलों से बातचीत कर उन्‍हें सपा के साथ होने का दिलासा देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं लाठीचार्ज में घायल आलोक कुमार, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, आदित्य गुप्ता, कृष्णन और रोहन जायसवाल सिविल हॉस्पिटल में भर्ती है।

बता दें कि आज दोपहर 68500 सहायक शिक्षक भर्ती के हजारों अभ्‍यर्थियों ने विधानसभा के बाहर हाथों में तिरंगा और नारे लिखे बैनर लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान यातायात रूकने पर पुलिस ने उन्‍हें लाठियों से पीटा था, जिसमें दर्जनों पुरुष व महिला अभ्‍यर्थियों को चोंटें आयीं है। सिर पर पुलिस की लाठी पड़ने की वजह से कुछ अभ्‍यर्थी लहुलुहान हो गए। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से अभ्‍यर्थियों में योगी सरकार के प्रति जबरदस्‍त रोष व्‍याप्‍त हो गया है।

तस्‍वीरें देखने और पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- 68500: सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई के सिर फूटे, बची सीटों पर नियुक्ति के लिए कर रहे थे प्रदर्शन