आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अपराधियों को उन्हीं के अंदाज में जवाब देने वाली राजधानी पुलिस के हाथ आज भोर में एक और सफलता लगी है। कृष्णानगर इलाके में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने हत्या और डकैती जैसे मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा है।
हालांकि इस दौरान पुलिस की टीम को चकमा देते हुए एक बदमाश भागने में सफल रहा। वहीं पुलिस की गोली ने पिछली बार बावरियों गिरोह के दोनों सदस्यों के बाद आज एक बार फिर पकड़े गए बदमाश के घुटने को निशाना बनाया है।
एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सरोजनीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हत्या और डकैती के मामले में फरार चल रहा चिनहट के सलारगंज निवासी 25 हजार का इनामी बदमाश संदीप कोरी जुग्गौर निवासी अपने साथी रवि पासी के साथ क्षेत्र में आने वाला है, जिसके बाद सरोजनीनगर पुलिस ने घेराबंदी करने के साथ ही कृष्णानगर पुलिस को भी इसकी जानकारी दी।
दोनों थानों की घेराबंदी के बाद पुलिस का कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा के पास बदमाशों से सामने हो गया। जिसपर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संदीप गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। संदीप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
वहीं मुठभेड़ की जानकारी होने पर एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा व सीओ कृष्णानगर लाल प्रताप सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के साथ ही टीम की हौसलाअफजाई की। एसएसपी ने इसे राजधानी पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता बताया है।
पकड़ें गए बदमाश के ऊपर पीजीआइ, कृष्णानगर और सरोजनीनगर थाने में हत्या और डकैती जैसी संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं। वहीं मौके से फरार हुए रवि पासी पर भी पीजीआइ में टाइल्स कारीगर की हत्या कर उसका शव जलाने समेत अन्य मुकदमें हैं।
यहां बताते चलें कि टाइल्स कारीगर की हत्या के मामले में सुपारी लेने वाले एडीएम के बेटे समेत पांच अन्य आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
घुटने में गोली लगना बना चर्चा का विषय
बीते तीन फरवरी को मुठभेड़ के दौरान बावरिया गिरोह के दोनों डकैतों को घुटने में गोली लगने वाली मुठभेड़ के बाद आज एक बार फिर मुठभेड़ में बदमाश के घुटने में ही गोली लगना चर्चा का विषय बन गया। लोगों का कहना था कि पूरे बदन में राजधानी पुलिस की गोली को घुटना सबसे ज्यादा प्रिय है। वहीं इस बारे में एएसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा का कहना था कि ये पुलिस की ट्रेनिंग का हिस्सा है, जहां तक संभव हो मुठभेड़ में गोली कमर के नीचे ही लगनी चाहिए।
बदमाश के पास से बरामदगी-
पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से दो तमंचा, तीन कारतूस, तीना खोखा व चोरी की एक स्पलेंडर बाइक बरामद की है।
मुठभेड़ करने वाली टीम में ये रहें शामिल-
इंस्पेक्टर कृष्णानगर अंजनी कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर सरोजनीनगर धर्मेश कुमार शाही, एसएसआइ कृष्णानगर अमरनाथ, एसएसआइ संतोष कुमार सिंह, एसआइ अजय कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार सिंह के अलावा पांच कांस्टेबल भी मुठभेड़ में शामिल रहें।