घोसी में मिली जीत को अखिलेश ने बताया भाजपा की तोड़फोड़ व समाज बांटने वाली नकारात्मक राजनीति की मुंहतोड़ हार

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा ने भारी मतों से जीत हासिल की है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को करीब 42 हजार वोटों से हरा दिया है। सपा की इस जीत पर यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव प्रतीक्रिया आई है। अखिलेश यादव ने सबसे पहले घोसी में जीत का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने घोसी की जनता और सुधाकर सिंह को जीत की बधाई भी दी है। इस दौरान सपा मुखिया ने भाजपा पर भी हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने घोसी की जनता और विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अनंत बधाई दी। साथ ही उन्होंने घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। अखिलेश यादव ने कहा कि घोसी ने सिर्फ सपा के ही नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाया है। सपा प्रमुख ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि घोसी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट बीजेपी की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली नकारात्मक राजनीति की मुंहतोड़ हार है।

यह भी पढ़ें- #BypollResults2023: यूपी की घोसी सीट पर सपा ने मारी बाजी, भाजपा के दारा सिंह चौहान को मिली करारी हार, अन्‍य छह सीटों का भी जानें हाल

साथ ही भाजपा पर कटाक्ष करते अखिलेश ने कहा कि ये भाजपा के झूठे प्रचार और जुमलाजीवियों की पराजय है, जबकि ये भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों की भी जीत है। सपा मुखिया ने दारा सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दलबदल-घरबदल की सियासत करने वालों की हार है। ये भाजपा के अहंकार और घमंड को चकनाचूर करनेवाला नतीजा है।

हमला जारी रखते सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये एक ऐसा अनोखा चुनाव है। जिसमें जीता तो एक विधायक है, लेकिन हारे कई दलों के भावी मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ टीम है और ‘पीडीए’ रणनीति: जीत का हमारा ये नया फॉर्मूला सफल साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें- सपा ने घोषित किया घोसी उपचुनाव के प्रत्याशी का नाम