मंगलवार से शर्तों के साथ खुलेंगे कक्षा आठ तक के भी स्‍कूल, DM लखनऊ ने जारी किया आदेश, लेकिन…

खुलेंगे स्‍कूल
घने कोहरे के बीच स्‍कूल जाते बच्‍चे। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कड़ाके की ठंड व शीतलहर के चलते काफी समय से बंद चल रहे कक्षा आठ तक के स्‍कूल भी नौंवी से 12वीं तक की तरह 23 जनवरी से खुलेंगे। सोमवार शाम डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने इस बारे में आदेश कर दिया है। हालांकि ठंड में न बराबर कमी होने के चलते इस दौरान स्‍कूल प्रबंधकों को कुछ निर्देशों को भी मानना पड़ेगा।

बंद रहेंगे प्राइवेट स्‍कूल

दूसरी ओर सिटी मांटेसरी स्‍कूल (सीएमएस) के संस्‍थापक डॉ. जगदीश गांधी के निधन होने पर प्राइवेट स्‍कूल प्रबंधकों में सोमवार को शोक की लहर दौड़ गयी। निधन पर शोक जताते हुए प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन मंगलवार को लखनऊ के सभी प्राइवेट स्‍कूलों को बंद रखने का फैसला लिया। एसोसिएशन के इस फैसले के बाद मंगलवार को सिर्फ सरकारी स्‍कूलों के ही खुलने की उम्‍मीद है।

यह भी पढ़ें- 22 जनवरी को स्‍कूल-कॉलेज के साथ सरकारी कार्यालय भी रहेंगे बंद, सीएम योगी ने की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
ऑनलाइन या दस से तीन के बीच ही चले क्‍लास

वहीं जिलाधिकारी ने सरकारी समेत सभी बोर्ड के स्‍कूलों के लिए आज आदेश पारित करते हुए कहा कि ठंड को देखते हुए अगामी 27 जनवरी तक जहां तक संभव हो क्‍लास 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्‍कूलों में क्‍लास ऑनलाइन चलाई जाए। साथ ही जिन स्‍कूलों में क्‍लास चल रही है। उनका समय सुबह दस बजे से अपरान्‍ह तीन बजे के बीच ही रखा जाएगा। साथ ही छात्रों को ठंड से बचाने की जिम्‍मेदारी स्‍कूल मैनेजमेंट की होगी।

क्‍लास बनाएं रखें सामान्‍य तापमान

छात्र-छात्राओं को किसी भी हाल में कक्षा से बाहर नहीं बैठाया जाएगा। साथ ही सभी क्‍लास में बच्‍चों को ठंड से बचाने के लिए हीटर व अन्‍य उपकरणों का इस्‍तेमाल कर तापमान सामान्‍य रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में अभी नहीं खुलेंगे आठवीं तक के सभी स्‍कूल, DM ने फिर बढ़ाई छुट्टी
ठंड से बचाने में सक्षम कपड़े ही पहने बच्‍चे 

वहीं नौं से 12वीं के अलावा प्‍ले ग्रुप से कक्षा आठ तक के बच्‍चों की भी यूनिफार्म पहनने की बाध्‍यता आज डीएम ने 27 जनवरी तक समाप्‍त कर दी है। साथ ही जिलाधिकारी ने बच्‍चों को भी यह सलाह दी है कि वह ऐसे गर्म कपड़े पहनकर स्‍कूल जाएं जो उन्‍हें ठंड से बचाने में सक्षम हो। सूर्यपाल गंगवार ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने का जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें- CMS के संस्थापक जगदीश गांधी का निधन, मेदांता में ली अंतिम सांस