मतदान की शपथ दिला मुख्‍य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा, देश में सुशासन व अच्छी सरकार के लिए आपका वोट बहुत महत्‍वपूर्ण

मतदान की शपथ
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्‍य सचिव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आज गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आइजीपी) में आयोजित किया गया। ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर की।

इस मौके पर मुख्‍य सचिव ने यूपी के मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगामी होने वाले चुनावों में सहभागिता की अपील की। दुर्गा शंकर ने कहा कि मतदान करना हम सबका कर्तव्य है, जिससे कि यूपी का मतदान प्रतिशत इस बार अवश्य बढ़े। देश में सुशासन आए, अच्छी सरकार बने, देश का विकास हो, हमारा देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आए, इसके लिए आपका वोट बहुत महत्वपूर्ण। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो अभी तक मतदाता नहीं बने उन्हें भी मतदाता बनाने का प्रयास किया जाए, जिससे कि वे अपने देश, राज्य, जिला, नगर व गांव की प्रगति व विकास में भागीदार बन सकें। साथ ही स्वयं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व अवसर के बेहतर मौके भी मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 60 प्रतिशत वोट पड़े, इसका मतलब की 40 प्रतिशत लोग वोट डालने नहीं गए। इस बार हमें प्रयास करना होगा कि 80 प्रतिशत तक मतदान हो।

इस दौरान मुख्य सचिव ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई कि ‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’।

नई वोटर लिस्‍ट में 57 लाख नाम जोड़े व 31 लाख हटाए गए: नवदीप रिणवा

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मतदाताओं को जागरूक करने और चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मत का प्रयोग सुनिश्चित कराना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष मतदान के लिए मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोड़ने तथा दिवंगत लोगों के नाम सूची से हटाकर नई मतदाता सूची तैयार की जाती है। अभी बनी मतदाता सूची में 31 लाख लोगों के नाम हटाए गए और 57 लाख लोगों के नाम जोड़े गए हैं।

मुख्य अतिथि ने इससे पहले कार्यक्रम में ट्राई कलर गुब्बारे छोड़कर व जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही निर्वाचन: बढ़ते कदम थीम पर लगी  प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन व अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में दी गई अब तक के निर्वाचन संबंधी जानकारी की प्रशंसा की और निर्वाचन के मामलों में जन-जागरूकता के लिए एक आवश्यक कदम बताया। साथ ही साल 2024 के राष्ट्रीय मतदाता दिवस थीम पर बनी सैण्ड आर्ट व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्‍लोगन बोर्ड पर मुख्य सचिव ने ‘अपना वोट जरूर डालिए’ लिखकर आह्वान किया।

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने संभाला कार्यभार, बताई प्राथमिकताएं

इस अवसर पर दुर्गा शंकर मिश्रा ने दस युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड प्रदान किए तथा 100 वर्ष से अधिक आयु वाले 06 विशिष्ट मतदाताओं को सम्मानित भी किया। इसके अलावा वोटर लिस्‍ट के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 जनपदों में शाहजहांपुर, गौतमबुद्धनगर, हरदोई, जौनपुर, प्रतापगढ़, खीरी, कौशाम्बी, मुरादाबाद, बुलन्दशहर, रामपुर, उन्नाव, अयोध्या तथा मेरठ के जिला निर्वाचन अधिकारी सहित शामली के उप जिला निर्वाचन अधिकारी को पुरस्कृत करने की घोषणा की। वहीं लखनऊ के तीन तथा हरदोई के दो कुल पांच बीएलओ को राज्य स्तर पर पुरस्कार दिया गया।

मुख्‍य सचिव के निर्देर्शों का कहा अक्षरशा: कराएंगे पालन: DM

कार्यक्रम के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। साथ ही इस बार मतदान प्रतिशत को 60 से बढाकर 80 प्रतिशत तक लाने का अविरल प्रयास किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी से लोकतंत्र के महापर्व में देश के नागरिक होने के नाते सबसे बड़े अधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डालने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय की शीवो कुमारी व शिवानी यादव को प्रथम, सिमरन को द्वितीय, शम्भवी व महक को तृतीय पुरस्कार मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में लखनऊ यूनिवर्सिटी के यशपाल को पहला, जीआईएसएम के प्रभात शुक्ला को दूसरा, लखनऊ के दीपेन्द्र तथा वीवीडी की श्रुति को तीसरा पुरस्कार मिला।

वहीं रंगोली में लखनऊ विश्‍वविद्यालय के फाइन आर्ट को प्रथम, आइटी कालेज को दूसरा जबकि एमबीपीजी को तीसरा ईनाम मिला। वहीं कैनवास प्रतियोगिता में लखनऊ यूनिवर्सिटी के गगन को प्रथम, नसरा को द्वितीय व दीपक को तृतीय पुरस्कार मिला।

स्टॉल प्रतियोगिता में भी लखनऊ यूनिवर्सिटी को पहला, अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम कालोनी को दूसरा व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को तृतीय पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़ें- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लखनऊ में निकली वॉकथान, हुई पतंगबाजी प्रतियोगिता

इसके अलावा मतदाता जागरूकता के लिए 23 जनवरी को चौक स्टेडियम में आयोजित काइट फ्लाइंग प्रतियोगिता में स्पीड काइट क्लब के इमरान अली को पहला, मुजीब काइट क्लब के ललित को दूसरा, डूआरडाई क्लब के तौसीफ रजा को तीसरा पुरस्कार मिला।

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुमार विनीत, स्टेट आइकॉन ऐथेलेटिक्स सुधा सिंह व थर्ड जेण्डर स्टेट आइकॉन अनुष्का चौबे सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह, एसडीएम सदर, एसीएम प्रथम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।