उत्‍तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने संभाला कार्यभार, बताई प्राथमिकताएं

दुर्गा शंकर मिश्रा
चार्ज ग्रहण करते दुर्गा शंकर मिश्रा, साथ में पूर्व मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी व डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के नए चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। लोकभवन स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि वे अभियान चलाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराएंगे।

चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि प्रधाननमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गईं विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरा कराने पर उनका फोकस होगा। दफ्तर में बैठकर नहीं, बल्कि फील्ड में उतरकर काम करेंगे। उन्‍होंने कहा कि जिस विश्वास से मुझे अपने प्रदेश में सेवा करने का मौका दिया गया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी, अमृत, पीएम स्वनिधी, स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं पर खासतौर से फोकस कर काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव, केंद्र से मिली हरी झंडी

चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि पिछले सात वर्षों से देश के विकास के लिहाज से परिवर्तन की लहर चल रही है। बतौर चीफ सेक्रेटरी ज्‍वाइन करने से पहले भारत के निर्वाचन आयोग के साथ हुई बैठक का हवाला देते हुए उन्‍होंने कहा कि कोरोना को लेकर आयोग ने जो चिंता जताई है उसे देखते हुए वैक्‍सीनेशन को तेज किया जाएगा। कोरोना प्रोटोकॉल का भी सख्‍ती से पालन कराया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए रात का कर्फ्यू लगाया गया है। इसका पालन कड़ाई से कराया जाएगा।

दुर्गा शंकर मिश्रा वर्ष 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर हैं। राजेंद्र कुमार तिवारी को हटाकर उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा 28 दिसंबर को केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर दुर्गा शंकर मिश्रा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी के लिए कार्यमुक्त करने के साथ ही एक साल का सेवा विस्तार भी दिया गया है। वह 31 दिसंबर 2021 को रिटायर हो रहे थे। विधानसभा चुनाव से पहले यह तैनाती काफी अहम मानी जा रही है। यूपी में जल्द ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंची मुख्य निर्वाचन आयुक्त की टीम, मिले भाजपा-कांग्रेस समेत प्रमुख दलों के नेता