दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव, केंद्र से मिली हरी झंडी

दुर्गा शंकर मिश्रा

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नया मुख्य सचिव मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे। 1984 बैच के आइएएस और आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को केंद्र ने रिलीव कर दिया है। साथ ही इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। दुर्गाशंकर अभी तक केंद्र में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि वह एक जनवरी को मुख्य सचिव पद का चार्ज लेंगे।

यूपी के मऊ जिले के रहने वाले आइएएस दुर्गा शंकर मिश्रा दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के अध्यक्ष भी हैं। उनकी नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। आइएएस मिश्रा दो दिन बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार मिलेगा।

यूपी में फरवरी मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव-2022 को देखते हुए नए मुख्य सचिव की नियुक्ति काफी अहम हो जाती है। अब इस नियुक्ति के बाद देखना और भी अधिक दिलचस्प रहेगा की भारतीय जनता पार्टी 2022 में कुर्सी दोहरा पाती है या फिर इस नियुक्ति का लाभ हवा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम कर चुके अमरीश त्यागी हुए भाजपा में शामिल

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पद के लिए दुर्गाशंकर मिश्रा का नाम पिछले करीब ढाई साल से चल रहा था। फरवरी 2019 में तत्कालीन मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय के रिटायरमेंट के वक्त भी दुर्गा शंकर मिश्रा का नाम रेस में था, मगर अनूप चंद्र पांडेय को छह महीने का सेवा विस्तार मिल गया। इसके बाद अगस्त महीने में भी उनके नाम की चर्चा रही। कुछ रिपोर्ट्स में तो उन्हें केंद्र से बुलाने तक की बात कही गई, मगर आखिर में राजेंद्र कुमार तिवारी को मुख्य सचिव बनाया गया।

यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया हुए भाजपा में शामिल, इस सीट से आजमा सकते हैं किस्मत