सेवानिवृत्‍त IAS अरविंद कुमार बने यूपी विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष

विद्युत नियामक आयोग
पद की शपथ लेते अरविंद कुमार।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की सेवानिवृत्त आइएएस अरविंद कुमार ने सोमवार को शपथ ली। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष आरपी सिंह का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो गया था, जिसके बाद से ये पद खाली था।

कहा जा रहा है कि बिजली सेक्टर में फील्ड से लेकर शासन तक के उनके अनुभव को ध्यान में रखकर अरविंद कुमार को इस पद के लिए चुना गया है। इसके साथ ही अरविंद कुमार की सीएम योगी के करीबी अफसरों में भी गिनती होती रही है। अरविंद अपनी साफ छवि व आम जन से अच्छा व्यवहार के लिए भी जाने जाते है।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करेगा स्वतंत्र पैनल, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

बता दें कि, सेवानिवृत्त आईएएस अरविंद कुमार ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव से अपर मुख्य सचिव तक की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही पावर कॉरपोरेशन, उत्पादन, पारेषण व वितरण निगमों के भी चेयरमैन रहे हैं। सबसे कठिन माने जाने वाले पूर्वांचल के विद्युत वितरण निगम के एमडी के रूप में उनका कार्यकाल काफी सराहा जाता है। इस वर्ष फरवरी में सेवानिवृत्ति के बाद सीएम ने उन्हें अपना सलाहकार बनाया था और औद्योगिक विकास सेक्टर की जिम्मेदारी दी थी।

यह भी पढ़ें- यूपी में आठ IAS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती