मुख्य सचिव ने स्मारक गुलिस्ताने इरम, विलास कोठी का किया निरीक्षण

स्मारक गुलिस्ताने इरम
छतर मंजिल परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र साथ में अन्‍य अधिकारी।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने रविवार को गोमती नदी के किनारे गोमती शौर्य स्मारक की स्थापना के लिए छतर मंजिल परिसर का निरीक्षण किया। शौर्य स्मारक के निर्माण आदि को लेकर पुरातत्व निदेशालय छतर मंजिल में बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में स्मारक के अनुरक्षण एवं पुर्नउपयोग के संदर्भ में चर्चा हुई और डीपीआर तैयार करने सहित अन्य बिंदुओं पर मुख्‍य सचिव ने निर्देश भी दिये।

बैठक के बाद मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति द्वारा कैसरबाग हेरिटेज जोन के तहत स्थित संरक्षित स्मारक गुलिस्ताने इरम और दर्शन विलास कोठी का निरीक्षण किया। साथ ही अनुरक्षण पर चर्चा करते हुये स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत इसके अनुरक्षण एवं विकास के सन्दर्भ में सहमति प्रदान की गयी।

यह भी पढ़ें- टीम नाइन से बैठक में बोले CM योगी, टीकाकरण व बूस्टर डोज लगाने में तेजी लाने की जरूरत

मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ गुलिस्ताने इरम एवं दर्शन विलास कोठी के इतिहास की जानकारी भी ली। एलडीए के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी से मुख्य सचिव ने तमाम विषयों को नोट कर आगे क्रियान्वयन कराने को निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य सचिव के साथ पर्यटन एवं संस्कृति के प्रमुख सचिव व मण्डलायुक्त भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- अपर मुख्य सचिव गृह का अफसरों को निर्देश, दो महीने में नीलाम हो सीज वाहन, ट्रैफिक जाम से निपटने को बनाएं मास्‍टर प्‍लान