कांग्रेस ने जारी की छह उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट, शीला दीक्षित का होगा मनोज तिवारी से मुकाबला

शीला दीक्षित
शीला दीक्षित। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

लंबे समय से लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्‍ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर चल रही हां न को आज विराम लग गया है। सोमवार को कांग्रेस ने दिल्‍ली की सात लोकसभा सीटों में से छह पर अपने उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

जारी की गयी छह उम्‍मीदवारों की सूची में कांग्रेस की प्रदेश अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित का भी नाम शामिल हैं, कांग्रेस ने उन्‍हें उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट से टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष व बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी से होगा।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली में नहीं होगा आप और कांग्रेस का गठबंधन: शीला दीक्षित

इसके अलावा कांग्रेस ने कपिल सिब्बल का टिकट काटते हुए इस बार चांदनी चौक लोकसभा सीट से जेपी अग्रवाल को टिकट दिया है। जेपी अग्रवाल का सामना बीजेपी के केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से होगा।

साथ ही पूर्वी दिल्‍ली से अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है। नई दिल्‍ली से अजय माकन को कांग्रेस ने मौका दिया है। वहीं बात की जाए उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली सीट की तो यहां से कांग्रेस ने राजेश लिलोथिया को टिकट दिया है, जबकि पश्चिम दिल्‍ली से कांग्रेस की ओर से महाबल मिश्रा को मैदान में उतारा गया है। हालांकि एकमात्र दक्षिणी दिल्‍ली की लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभी उम्‍मीदवार नहीं घोषित किया है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: AAP ने किया दिल्ली की छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

शीला दीक्षित