आरयू संवाददाता,
रामपुर। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद परिणाम को लेकर आ रहे एग्जिट पोल को लेकर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता ने जमकर हमला बोला है। रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी आजम खान ने कहा कि एग्जिट पोल के साथ पूरे देश में दहशत का माहौल बन गया है और लोग घबराए हुए हैं।
यह भी पढ़ें- मतगणना से पहले विपक्षी दलों ने EVM और एग्जिट पोल पर उठाएं ये सवाल, मंगलवार को एकजुट होकर चुनाव आयोग से मिलेंगे दल
मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने कहा कि पोल हो, एक्जिट पोल हो, प्री एक्जिट पोल हो इससे कोई लेना देना नहीं है, जो नतीजे आएंगे वो पूरे मुल्क के लिए होंगे, लेकिन एक्जिट पोल के साथ पूरे देश में जो दहशत का माहौल बन गया है, उससे लोग घबराए हुए हैं। यह एक्जिट पोल नहीं यह जैसे कोई आंतकी हमला हो। पूरे मुल्क में दहशत फैल गई है। यह जंहूरियत के लिए इंतेहाई अफसोसनाक है। इस एग्जिट पोल से लोग डर गए हैं। इस एग्जिट पोल से न जाने क्या होने वाला है? यह बड़ी खतरनाक अलामत है।
यह भी पढ़ें- EVM सेे VVPAT पर्चियों के सौ फीसदी मिलान की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बकवास बताकर किया खारिज
वहीं अंग्रेजी कहावत है लाल बिफोर द स्टेप, तूफान से पहले का सन्नाटा। वह कौन सा तूफान आने वाला है, जिसकी वजह से सन्नाटा पसर गया है। लोग क्यों मायूस हो गए हैं। लोग क्यों दहशतजदा हो गए, लोग क्यों डर गए हैं इस एक्जिट पोल से ना जानें क्या होने वाला है हर शख्स डरा हुआ है। पता नहीं क्या होने वाला है, यह बड़ी खतरनाक अलामत है।