EVM सेे VVPAT पर्चियों के सौ फीसदी मिलान की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बकवास बताकर किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट

आरयू वेब टीम। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सभी वीवीपैट पर्चियों की जांच की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने याचिका को बकवास बताते हुए कहा कि हम ऐसी याचिकाओं को बार-बार समय नहीं दे सकते। लोग अपने प्रतिनिधियों को चुन रहे हैं और हम इसके बीच में नहीं आ सकते।

यह भी पढ़ें- मतगणना से पहले विपक्षी दलों ने EVM और एग्जिट पोल पर उठाएं ये सवाल, मंगलवार को एकजुट होकर चुनाव आयोग से मिलेंगे दल

उच्चतम न्यायालय ने लोकसभा चुनाव के लिए 23 मई को होने वाली मतगणना के दौरान सौ फीसदी मिलान की मांग की गयी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर इस मामले में दखल दिया गया तो इससे लोकतंत्र को नुकसान होगा। दरअसल चेन्नई के टेक फॉर ऑल ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल कर कहा कि तकनीकी तौर पर वीवीपीएटी से जुडी ईवीएम सही नहीं हैं, जिस पर कोर्ट ने कहा कि कि आप न्यूसेंस क्रिएट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- EVM-VVPAT मामले में विपक्ष के 21 दलों को सुप्रीम कोर्ट का झटका, कहा नहीं है पिछले आदेश में सुधार की जरूरत

इस दौरान कोर्ट ने ये भी कहा कि ‘इस मामले पर पहले ही चीफ जस्टिस की बेंच फैसला दे चुकी है। फिर आप इस मामले को वेकेशन बेंच के सामने क्यों उठा रहे हैं?’ याचिका को बकवास बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यही करते रहे तो इससे लोकतंत्र को नुकसान होगा।

बता दें कि याचिकाकर्ता ने गोवा और उड़ीसा में ईवीएम में गड़बड़ी का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट से सभी ईवीएम का वीवीपैट से मिलान करने की मांग की थी। सात मई को ही सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों के मिलान को लेकर सुनवाई हुई थ, जहां शीर्ष अदालत ने विपक्ष की याचिका को खारिज कर दिया था।

यह भी पढ़ें- EVM की गड़बड़ी व दलित को वोट देने से रोकने पर भड़कीं मायावती ने दिया बड़ा बयान, समर्थकों से भी की ये खास अपील