पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सोनिया-राहुल, प्रियंका समेत परिवार ने ‘वीर भूमि’ जाकर दी श्रद्धांजलि, पीएम ने भी किया ट्वीट

स्मारक वीरभूमि
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देती सोनिया-राहुल प्रियंका। फोटो साभार (एएनआइ।)

आरयू वेब टीम। 

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयपर्सन सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी उनके स्मारक वीर भूमि पहुंचे। जहां गांधी परिवार ने राजीव गांधी को यादकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान गांधी परिवार के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अन्य पार्टी नेता भी वीरभूमि पहुंचे। जहां तमाम नेताओं ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।

यह भी पढ़ें- राजीव गांधी की जयंती पर बोले राहुल, पिता की असामयिक मृत्यु ने मेरे जीवन में छोड़ा एक गहरा शून्य

वहीं कांग्रेस राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संदर्भ में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रदेश इकाइयों को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री राजीव गांधी की कई उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि 21 मई को पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किये जाएं, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान का उल्लेख हो ताकि युवाओं एवं नयी पीढ़ी को भी इस बारे में पूरी जानकारी हो सके।

बता दें तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई, 1991 की रात एक बम धमाके में राजीव गांधी की हत्या की गई थी। बताया जाता है कि एक नाटी, काली व गठीली लड़की चंदन का हार ले कर उनकी तरफ बढ़ी, जैसे ही वो उनके पैर छूने के लिए झुकी, तभी तेज धमाका हो गया।

यह भी पढ़ें- पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को याद कर बोले राहुल, पिता ने सिखाया ढोने वाले के लिए जेल जैसी है नफरत

उस समय मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सम्मान में एक गीत गाया जा रहा था। इस मामले की जांच के लिए सीआरपीएफ के आइजी डॉक्टर डीआर कार्तिकेयन के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। कुछ ही महीनों में इस हत्या के आरोप में एलटीटीई के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। मुख्य अभियुक्‍त शिवरासन और उसके साथियों ने गिरफ्तार होने से पहले साइनाइड खा लिया था।

यह भी पढ़ें- कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत कर राजीव गांधी ने रखी थी डिजिटल इंडिया की नींव: राजबब्‍बर