Video: गाजीपुर में सपा-बसपा प्रत्‍याशी ने लगाया EVM बदलने का आरोप, अफजाल अंसारी की इंस्‍पेक्‍टर से तीखी नोंकझोंक

आरयू वेब टीम। 

लोकसभा चुनाव के मतदान संपन्‍न होने व एक्जिट पोल आ जाने के बाद से ईवीएम एक बार फिर विपक्षी दलों के निशाने पर है। चुनाव आयोग और भाजपा जहां ईवीएम को सही साबित करने में लगें हैं, वहीं तमाम विपक्षी दल ईवीएम से वोटिंग के बाद इसमें बड़ी गड़बड़ी करने की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग द्वारा भाजपा को फायदा पहुंचाने की बात मतदान के बात लगातार कह रहें हैं।

यह भी पढ़ें- मतगणना से पहले विपक्षी दलों ने EVM और एग्जिट पोल पर उठाएं ये सवाल, मंगलवार को एकजुट होकर चुनाव आयोग से मिलेंगे दल

इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी के पड़ोसी जिले गाजीपुर से मंगलवार की शाम एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सपा, बसपा व रालोद के संयुक्‍त प्रत्‍याशी व बाहुबली नेता मुख्‍तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने ईवीएम के जरिए धांधली करने का संगीन आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान अफजाल अंसारी की स्‍थानीय इंस्‍पेक्‍टर से तीखी नोक-झोंक भी हुई हैं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अफजाल अंसारी वोटिंग और गिनती की प्रक्रिया को लेकर संगीन आरोप लगाते नजर आ रहें हैं। साथ ही उनके समर्थकों में भी खास रोष व्‍याप्‍त है।

यह भी पढ़ें- गाजीपुर में अफजाल अंसारी के लिए मायावती व अखिलेश ने मांगा वोट, भाजपा और कांग्रेस पर भी साधा निशान

बताया जा रहा है कि गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी जंगीपुर स्थित स्ट्रांग रूम के पास धरने पर बैठ गए। मंडी में बने स्ट्रांग रूम के सभी प्वाइंट पर निगरानी के लिए अपने लोगों की मौजूदगी की मांग करते हुए बाहरी जनपदों से ईवीएम आने की आशंका जताई। जिलाधिकारी ने तीन लोगों को मंडी परिसर में रहने की बात कही, लेकिन अफजाल अंसारी गड़बड़ी की बात कहते हुए नौ लोगों की मांग पर अड़े रहे। इसे लकेर देर रात तक हंगामा चलता रहा। अफजाल का कहना था कि रविवार को गाजीपुर में मतदान के दौरान भी गड़बड़ी की गयी है, और ईवीएम बदलने की साजिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- EVM-VVPAT मामले में विपक्ष के 21 दलों को सुप्रीम कोर्ट का झटका, कहा नहीं है पिछले आदेश में सुधार की जरूरत

दूसरी ओर धरने और हंगामे की सूचना पर सीओ सिटी और एसडीएम सदर के अलावा अन्‍य पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए थे। बताते चलें कि गाजीपुर लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के बीच मुख्य़ मुकाबला है।

यह भी पढ़ें- अफजाल अंसारी ने कहा सपा मुखिया ने रैली में शामिल होकर RSS के एजेंडे को किया नाकाम