अखिलेश का हमला, केंद्रीय बजट ने आम लोगों के मुंह पर मारा तमाचा

मारा तमाचा
अखिलेश यादव (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। केंद्रीय बजट पेश होते ही बीजेपी सरकार पर विपक्षियों के हमले तेज हो गए हैं। जहां एक ओर इस बजट को बीजेपी जनता के हित में बता रही है। वहीं दूसरी ओर बजट को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे जनता की परेशानियों की अनदेखी करने वाली अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट बताया है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बजट से साबित कर दिया कि वह सिर्फ अमीरों के हित को ध्‍यान में रखने वाली सरकार है। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि इस बजट से गरीब, किसान, मजदूर को निराशा मिली है। वहीं बेरोजगार युवाओं को हताशा के साथ ही इस बजट ने कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है, अब जनता जवाब देगी।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था बद से बदतर, पुलिस BJP नेताओं को खुश करने में लगी

मालूम हो कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में 2018-19 के लिए आम बजट पेश किया। इस बजट में केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स छूट की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार के इस कदम से नौकरी पेशा लोगों को बड़ा झटका लगा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में अपने पांचवें बजट में यह घोषणा की।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, योगी सरकार में हो रही यूपी की सबसे ज्‍यादा बदनामी

अभी ढाई लाख रुपए तक की सालाना आय टैक्स मुक्त है, जबकि ढाई से पांच लाख रुपए की आय पर पांच फीसदी की दर से टैक्स लगता है। वहीं, दस लाख रुपये से ज्यादा की सालाना आमदनी पर अभी तक 30 फीसदी के हिसाब से टैक्स लगता रहा है।

यह भी पढ़ें- तस्‍वीर जारी कर, सपा ने कहा अखिलेश यादव कर चुकें हैं नोएडा मेट्रो का उद्घाटन