अखिलेश का हमला, योगी सरकार में हो रही यूपी की सबसे ज्‍यादा बदनामी

हठधर्मी
अखिलेश यादव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज योगी सरकार पर जमकर हमला बोलने के साथ ही उत्‍तर प्रदेश में जंगलराज कायम होने की बात कही है। सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि योगी सरकार ने दस महीने में ही राज्य में जंगल जैसे हालात बना दिए हैं। संगीन अपराध जहां रूकने का नाम नहीं ले रहें हैं, वहीं बच्चियों के लिए तो यूपी डरावना राज्य बनता जा रहा है। योगी सरकार में जितनी बदनामी उत्‍तर प्रदेश की हो रही है, उतनी पहले कभी नहीं हुई।

अखिलेश यादव ने अपने बयान में पुलिस और बदमाशों के बीच मथुरा में हुई मुठभेड़ का जिक्र करते हुए कहा कि इस मुठभेड़ में बच्‍चे को गोली का शिकार बनाना अमावनीय है। उन्‍होंने बच्‍चे के परिजनों को योगी सरकार द्वारा 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश अपराधियों को छोड़ SSP पकड़ रहे आलू किसान, इनको दूंगा यश भारती

…पुलिस का दूर-दूर तक नहीं रहता पता

सपा अध्‍यक्ष ने महिला सुरक्षा की बात करते हुए बोले कि सरेराह लड़कियों का अपहरण हो रहा है और योगी सरकार की पुलिस का दूर-दूर तक पता नहीं रहता है। वहीं महिलाओं के उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाओं से महिला सुरक्षा के नाम पर राज्य सरकार के झूठे दावों की पोल खुल गयी है। व्यापारी भी दहशत में हैं। भाजपा राज में जंगल का कानून चल रहा है।

राजधानी में रोज हो रही लूट व हत्‍या

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था का संचालन अपराधी-माफिया और असामाजिक तत्व कर रहे हैं। अपराधियों के बढ़ें हुए हौसले के चलते मथुरा के थाना बलदेव में दिनदहाड़े शिक्षिका के अपहरण की घटना हो गयी। वहीं लखनऊ की बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब राजधानी में हत्या, लूट न होती हो।

डीजीपी की कुर्सी खाली होने से भी बेफिक्र हैं सरकार

वहीं अपने कार्यकाल की बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पिछली समाजवादी सरकार में अपराध को रोकने के लिए यूपी 100 एवं 1090 वूमेन पावर लाइन सहित पुलिस सुधार की दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए थे। जिससे प्रदेश में कानून व्यवस्था नियंत्रित थी। भाजपा ने इस व्यवस्था को बर्बाद कर दिया गया है। एक पखवारे से प्रदेश में डीजीपी पद खाली है जिससे पुलिस कर्मियों का मनोबल प्रभावित हो रहा हैं। इसके बाद भी राज्य सरकार को कोई चिंता नहीं है।

यह भी पढ़ें- बसपा व भाजपा को झटका, इन दिग्‍गजों को सपा में शामिल कर बोले अखिलेश, कभी योगीजी को कहिए लड़का