आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मैनपुरी। देश की राजनीत में करीब 24 सालों के इंतजार के बाद शुक्रवार को वो घड़ी आई ही गयी जिसने एक-दूसरे को अपना कट्टर राजनीतिक दुश्मन मानने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को एक मंच पर ला दिया। चुनाव आयोग की रोक हटने के बाद आज मायावती मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगने मैनपुर पहुंची थीं।
महागठबंधन की इस रैली में यूपी के दो दिग्गज नेताओं को लंबें समय बाद एक ही मंच पर देख सपा-बसपा समर्थकों का जोश आसमान पर था। क्रिश्चियन फील्ड में आयोजित रैली में केंद्र से भाजपा की सरकार को हटाने के संकल्प के साथ मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव एक साथ मौजूद रहें।
यह भी पढें- महारैली में बोलीं मायावती, चौकीदारी की नाटकबाजी भी भाजपा को नहीं बचा पाएगी, कांग्रेस पर भी बरसे अखिलेश-माया
मायावती ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गेस्ट हाउस कांड को भूलकर साथ चुनाव लड़ रहे हैं। पिछड़े लोग मुलायम को ही अपना नेता मानते हैं। मुलायम ने सभी समाज के लोगों को जोड़ा है। मुलायम सिंह मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अगड़ी जाति के हैं, लेकिन सत्ता का दुरुपयोग करते हुए खुद को पिछड़ा का घोषित कर दिया।
महागठबंधन को ही बनाना है कामयाब
मायावती ने पीएम मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि महागठबंधन को ही कामयाब बनाना है और नरेंद्र मोदी पर गरीबों, पिछड़ों का हक मारने का आरोप लगाया। आज इस भीड़ के जोश को देखकर लग रहा है कि आप इस बार मुलायम सिंह जी को ऐतिहासिक वोटों से जीत जरूर दिलाएंगे।
इस दौरान मायावती ने कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने भी अपने वादों को पूरा नहीं किया। कांग्रेस की न्याय योजना सिर्फ दिखावा है। कांग्रेस गरीबों का वोट पाने के लिए पूरे देश में घुम रही है। हम गरीबों को स्थायी नौकरी के साधन देंगे।
जब भी समय आया मायावती जी ने दिया साथ: मुलायम
वहीं मुलायम ने आज खुले मन से मायावती का अभिनंदन करते हुए कहा कि जब भी समय आया है मायावती जी ने हमारा साथ दिया है। हम उनका मतदाताओं की ओर से भी अभिनंदन करते हैं। वोट की अपील करते हुए मुलायम सिंह ने जनता से कहा कि आखरी बार चुनाव लड़ रहा हूं, पहले से ज्यादा वोटों से जिताना। साथ ही सहयोगियों को भी जिताने की मुलायम ने अपील की।
नया पीएम बनेगा तभी बनेगा नया भारत: अखिलेेेेश
जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मुलायम सिंह यादव के पक्ष में वोट करने की अपील करने के साथ ही भाजपा पर तीखे हमले किए। अखिलेश ने कहा कि देश अभी नाजुक दौर से गुजर रहा है, देश के किसान दुःखी हैं। ये चुनाव देश के भविष्य से जुड़ा है। हमें नया प्रधानमंत्री बनाना है, लोगों की नौकरी, रोजगार खत्म हो गया। नया पीएम बनेगा तभी नया भारत बनेगा।
यह भी पढें- बेटे के साथ मंच पर आए मुलायम, कहा भाजपा को हरा सकती है सिर्फ सपा
आज मायावती के साथ उनके भतीजे आकाश और बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मंच पर उपस्थित थे। रैली के जरिए महागठबंधन ने भाजपा को यह संदेश देने की कोशिश कि की सभी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट हैं।हालांकि रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह इस रैली में नहीं पहुंच सके थे। वहीं आज शुरू में ऐसी खबरें थीं कि मुलायम रैली में शामिल नहीं होंगे, हालांकि सपा संरक्षक रैली में शामिल भी हुए और चुनाव में भरपूर बहुमत मिलने की प्रतिबद्धता भी जताई।