दूसरे चरण के मतदान के बाद बोले राजेंद्र चौधरी सबसे आगे है सपा

राजेंद्र चौधरी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के बाद आज समाजवादी पार्टी ने खुद को सबसे ज्‍यादा वोट मिलने का दावा किया है। सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने अपने एक बयान में कहा कि 25 जिलों में दूसरे चरण के मतदान में समाजवादी पार्टी अन्य सभी दलों से आगे रही है। मतदाताओं के समाजवादी पार्टी के प्रति सकारात्मक रूझान के चलते द्वितीय चरण में पहले चरण से भी ज्यादा स्थानों पर उसकी जीत सुनिश्चित है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा जनता जान चुकी, विकास करना नहीं है योगी सरकार का काम

वहीं उन्‍होंने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि दरअसल मतदाता अब अच्छी तरह से समझने लगे हैं कि भाजपा के पास झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं है। आम जनता के हित में वह अभी तक एक भी योजना नहीं ला पाई है। इसके अलावा न तो कानून व्यवस्था सुधरी है और न ही जनता को मंहगाई, बेकारी, भुखमरी, बीमारी से निजात मिली है। शहरों में तो जिंदगी नारकीय बनती जा रही है। प्रदूषण से लोगों की जान तक सांसत में है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा न्‍यू इण्डिया की बात करने वालों में ब्‍वॉयलर विस्‍फोट रोकने की भी दक्षता नहीं

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपने बयान में यह भी दावा किया कि मतदाता यह भी जान गए हैं कि समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो अपने वादे निभाती है। उसकी कथनी-करनी में समानता है। बिजली-पानी सीवर की व्यवस्था के साथ सड़क, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में समाजवादी सरकार ने ही तमाम योजनाएं लागू की थी। अखिलेश यादव के कामों और बेदाग छवि के चलते मतदाताओं में लोकप्रिय है और जनता का उन पर भरोसा है।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव पर महेंद्र पाण्‍डेय ने कहा तीन चौथाई सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही भाजपा